लूटपाट, चोरी, वाहन चोरी, छीनाझपटी करने वाले३ गिरोहों के ७ सदस्य गिरफ्तार
फिरोजपुर ३ March( शिव राम) जिला पुलिस ने लूटपाट, व्हीकल चोरी और घरों में चोरी करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध अभियान तेज करते हुए विभिन्न क्षेत्रों से सात आरोपियों को पकड़ उनसे काफी सामान बरामद किया है। एसएसपी हरदयाल सिंह मान ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से चार चोरीशुदा बाईक, दो मोबाईल फोन, स्वर्णाभूषण, एलसीडी, २ गैस सिलण्डर, २ गैस भट्ठी बरामद की गई हैँ जिनकी कीमत करीब ३.३० लाख रूपए बनती है। सीआईए स्टॉफ की पुलिस ने घरों से सामान चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य लक्खा पुत्र जीत सिंह निवासी मक्खू गेट को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर एक चोरीशुदा बाईक, एक एलसीडी, २ गैस सिलण्डर, २ गैस भट्ठी बरामद की गई हैं। आरोपी ने पूछताछ में माना कि वह अपने दो आेर साथियों सनी और केछी के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। यह बाईक उसने रेलवे स्टेशन कैंट से चुराई थी जबकि बाकी सामान उसने अपने ही मोहल्ले के एक घर से चोरी किया था।थाना कैंट की पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों सागर पुत्र माहना निवासी नजदीक बस स्टैंड कैंट, विशाल, राजन उर्फ राजा पुत्र गुलशन निवासी बस्ती शेखां, मुक्खा सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी गांव वलूर को काबू किया है और इनसे एक आई फोन, एक नोकिया फोन, एक सोने की मुंदरी, एक कड़ा और एक घड़ी बरामद किए गए हैं। एसएसपी अनुसार २६ फरवरी को दुल्ला राम वर्मा पुत्र अर्जुन राम निवासी बीकानेर हाल आबाद चर्च रोड फिरोजपुर कैँट ने थाना कैँट पुलिस को शिकायत दे बताया था कि वह ओबीसी कैंट मंे सीनीयर मैनेजर के पद पर तैनात है। २३ फरवरी को रात्रि वह अपने घर से खाना खाने के लिए होटल के लिए निकला और कैंट एसबीआई चौक पर ऑटो का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान वहां आए एक ऑटो, जिसमें तीन लोग स्वार थे, ने उससे कहा कि वह उसे किसी अच्छे होटल में ले चलते हैं। यह लोग ऑटो को चूंगी नंबर ७ के समीप सुनसान रास्ते पर ले गए जहां पीछे बैठे दोनों लड़कों ने उसके मूंह को दबा लिया ओर उसके बाजू पकड़ लिए। तीनों ने मिल कर उसे ऑटो से उतार दिया और उसके हाथ में पहना हुअा २० ग्राम सोने का कड़ा, सोने की मुंदरी, टाईमैक्स घड़ी, एप्पल मोबाईल फोन, एक नोकिया फोन, ४८०० रूपए की नकदी, बैंक का पहचान पत्र, पैन कार्ड एवं अन्य डाकूमैंट उससे छीन लिए और ऑटो लेकर फरार हो गए। एसएसपी ने बताया कि इस सम्बन्धी एसएचओ कैंट जतिन्द्र सिंह द्वारा की गई जांच के पश्चात सागर, विशाल, राजन और मुक्खा सिंह को पकड़ कर पूछताछ की गई तो इन्होंने इस वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी। इसी के साथ इन्हां ने करीब ८ माह पहले बाबा शेरशाह वली चौक के समीप एक व्यक्ति से दो हजार रूपए छीनने और पांच माह पहले कैंट से ही दो मोबाईल फोन छीनने की वारदातां को अंजाम देना माना। एसएसपी ने आगे बताया कि थाना सिटी की पुलिस टीम ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों जसविन्द्र सिंह उर्फ सुंदरी पुत्र निरंजर सिंह और अरविन्द्र सिंह उर्फ बिन्दरी पुत्र कृपाल सिंह निवासी गांव नवां पूरबा थाना कुलगढ़ी को गिरफ्तार कर इनसे तीन चोरीशुदा बाईक बरामद की हैं। थाना सिटी प्रभारी यादविन्द्र सिंह को इतलाह मिली थी कि जसविन्द्र सिंह, अरविन्द्र सिहं, गुरप्रीत सिंह वाहनों को चोरी कर आगे बेचने का काम करते हैं। इसी सूचना के आधार पर नाकेबंदी के दौरान जसविन्द्र सिंह और अरविन्द्र सिंह को पकड़ लिया गया है जबकि इनका तीसरा साथी गुरप्रीत सिंह बाईक फेंक फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है।