Ferozepur News

ईपीएफओ द्वारा डीसी मॉडल स्कूल में जागरूकता सैमिनार आयोजित

ईपीएफओ द्वारा डीसी मॉडल स्कूल में जागरूकता सैमिनार आयोजित

ईपीएफओ द्वारा डीसी मॉडल स्कूल में जागरूकता सैमिनार आयोजित
फिरोजपुर, 26 अगस्त, 2022
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन -ईपीएफओ- द्वारा डीसी मॉडन सीनियर सैकेंडरी स्कूल में जागरूकता सैमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें 100 से ज्यादा नियोक्ताओ व कर्मचारियो ने हिस्सा लिया, जिन्हें पीएफ से सम्बन्धित सभी योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
डीसीएम ग्रुप के  हैड एडमिन दीपक मोंगा ने बताया कि सैमिनार में पीएफ की क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त मैडम रीना ने विशेष रूप से हिस्सा लिया।प्रवर्तन अधिकारी राजा राम, हरदयाल सिंह ने कहा कि ईपीएफओ द्वारा हाल ही में पीएफ सदस्यो एवं पेशनरो की सहायता के लिए ऑनलाइन सुविधाए शुरू की गयी है, जिससे वे घर बैठे अपने पीएफ, पैंशन इत्यादि के सम्बन्धित सभी कार्य कर सकते है। उन्होंने बताया कि अगर किसी को कोई परेशानी होती है तो ईपीएफओ द्वारा एक ऑनलाइन शिकायत समाधान सिस्टम भी चालू किया गया है, जिसके द्वारा कोई भी पीएफ होल्डर समस्या का तुरंत समाधान हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि बठिंडा कार्यालय में एक हैल्प डैस्क सुविधा भी आरम्भ की गई है।

ईपीएफओ द्वारा डीसी मॉडल स्कूल में जागरूकता सैमिनार आयोजित
क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त रीना ने डिप्टी कमिश्नर अमृत सिंह के साथ भी बैठक की और उन्हें पीएफ की योजनाओ से परिचित करवाने के अलावा राज्य सरकार के विभागो द्वारा अपने ठेकेदारो की डिटेल, ईपीएफओ के प्रिंसिपल, कर्मचारियो का रिकार्ड पोर्टल पर अपडेट करवाने का आग्रह किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button