Ferozepur News
विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नवम्बर-2020 में सेवानिवृत हुए 26 रेल कर्मियों को लगभग 7.30 करोड़ रूपये समापन देय का भुगतान किया
विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नवम्बर-2020 में सेवानिवृत हुए 26 रेल कर्मियों को लगभग 7.30 करोड़ रूपये समापन देय का भुगतान किया
फिरोजपुर: आज दिनांक-17.12.2020 को उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नवम्बर-2020 में सेवानिवृत हुए सभी रेल कर्मियों से मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने उनके समापन देय भुगतान के सम्बन्ध में बातचीत किया | सेवानिवृत रेल कर्मियों को जम्मू तवी, पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, फिरोजपुर तथा पालमपुर में मुख्य हित निरीक्षक के कार्यालय में बुलाया गया था | नवम्बर माह में 26 रेल कर्मियों को लगभग 7.30 करोड़ रूपये समापन देय का भुगतान किया गया | इस विडियो कांफ्रेंस में वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी श्री युसूफ कबीर तथा मंडल के हित निरीक्षकों ने भाग लिया |
मंडल रेल प्रबंधक ने सेवानिवृत रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए उनके द्वारा की गई रेल सेवा के लिए सभी को धन्यवाद दिया एवं उनके सुखद भविष्य की कामना की | उन्होंने सभी सेवानिवृत रेलकर्मियों से कहा कि अपनी भुगतान राशि का उपयोग सोच-समझ कर करें |
मंडल कार्मिक अधिकारी श्री जय सिंह ने बताया कि सेवानिवृत होने के पश्चात् रेलकर्मियों को 6 तरह का भुगतान किया जाता है जिसमें पीपीओ, ग्रेचुएटी, कम्मुटेशन, लीव इन कैशमेंट, जीआईएस तथा पीएफ | उन्होंने बताया कि महीने की 30 तारीख को पेंशन पेमेंट आर्डर (पीपीओ) ऑनलाइन बना दिया जाता है लेकिन सेवानिवृत रेलकर्मी से 15 दिन के बाद इसके बारे में पूछा जाता है कि उन्हें सभी भुगतान मिल गया है या कोई बकाया है |