फिट इंडिया अभियान के तहत T-20 प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आयोजन
फिट इंडिया अभियान के तहत T-20 प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आयोजन
फिरोजपुर, 1.12.2020: मंडल खेल अधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा फिटनेस को लेकर आवाहन किए गए फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत फिरोजपुर मंडल में अनेक फिटनेस कार्यक्रम आयोजित किए गए |
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 28 नवम्बर से 06 दिसम्बर, 2020 के बीच फिरोजपुर मंडल के विभिन्न विभागों के मध्य एक क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया गया | इसमें अधिकारियों एवं अधीनस्थ कर्मचारियों दोनों की सहभागिता होगी | इससे ना केवल उनमें फिटनेस को लेकर जागरूकता बढ़ेगी बल्कि उनके आपसी सामंजस्य में भी सुधार आएगा | इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती नमिता अग्रवाल तथा मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल के द्वारा दिनांक 28 नवम्बर को रेलवे ग्राउंड, फिरोजपुर में किया गया | तत्पश्चात् उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की फिरोजपुर क्वीनस ने फ्रेंडली मैच में कैप्टेनस ऑफ़ कैप्टेन टीम को हराया | जिसका आनंद सभी ने उठाया |
29 तथा 30 नवम्बर को दो-दो मैच खेले गए | 29 तारीख को खेले गए पहले मैच में कमर्शियल चैंपियंस ने ऑपरेटिंग आल राउंडर को पराजित किया जबकि दूसरे मैच में इंजीनियरिंग स्ट्राइकर्स ने इलेक्ट्रान ब्लास्टरर्स को पराजित किया | 30 तारीख को खेले गए पहले मैच में मैकेनिकल सनराइजर्स ने एडमिनिस्ट्रेशन लायंस को पराजित किया जबकि दूसरे मैच में मेडिकल एंड एकाउंट्स वारियर्स ने आरपीएफ चैलेंजरर्स को पराजित किया | 5 दिसम्बर को विजयी 4 टीमों के मध्य सेमीफाइनल तथा 06 दिसम्बर को फाइनल मैच खेला जाएगा |
मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय, खेल एवं युवा मामलों तथा अन्य विभागों ने मिलकर स्वास्थ्य अनुकूल फिटनेस प्रोटोकॉल जारी किया है | इस प्रोटोकॉल का मुख्य लक्ष्य कोरोना महामारी के दौरान मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति स्टाफ को जागरूक करना एवं उनको फिट रखना है | उन्होंने समाज को भी यह संदेश दिया कि अगर वे प्रतिदिन अपने दैनिक दिनचर्या में दौड़, खेलकूद, कसरत, योगा आदि शारीरिक गतिविधियों को शामिल करे तो वे स्वस्थ रहेंगे |