5 से 25 मई तक होंगे सवा लाख हनुमान चालीसा का पाठ, संकल्प लेने के लिए श्रद्धालूओ में उत्साह
प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर में होगा भव्य आयोजन, सालासर से आएगी पवित्र ज्योति
5 से 25 मई तक होंगे सवा लाख हनुमान चालीसा का पाठ, संकल्प लेने के लिए श्रद्धालूओ में उत्साह-प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर में होगा भव्य आयोजन, सालासर से आएगी पवित्र ज्योति-
फिरोजपुर, 28.4.2023: विश्व शांति और धर्म प्रचार की कामना को लेकर हनुमान जी के सवा लाख पाठ 21 दिन में पूर्ण करने को लेकर विभिन्न संगठनो की बैठक प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर, राम बाग रोड़, फिरोजपुर छावनी में सम्पन्न हुई। जिसमें हनुमान भक्तो ने सामूहिक संकल्प लिया कि भगवान हनुमान जी की महिमा का गुणगान करने के उद्देश्य से 5 मई से 25 मई तक मन्दिर प्रांगण में रोजाना हनुमान चालीसा के पाठ किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस भव्य आयोजन में सालासर से हनुमान जी की पवित्र ज्योति लाई जाएगी।
5 मई का सुबह भगवान का विधिवत पूजन करवाने के बाद पाठ शुरू किए जाएंगे। पाठ में संकल्प लेने वाले श्रद्धालूओ में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
एडवोकेट योगेश गुप्ता ने कहा कि यह फिरोजपुर के सभी भक्तो का सामूहिक आयोजन है और सभी को इस महायज्ञ को पूरा करने में सहयोग देना चाहिए।
श्रद्धालूओ द्वारा इस दौरान हनुमान चालीसा भी किया गया। सूरज मेहत्ता, पंडित अंशु देवगन ने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से कष्टो व संकटो से मुक्ति मिलती है।
इस अवसर पर जतिंदर सीकरी, कैलाश शर्मा, धर्मपाल बांसल, निर्मलजीत सिंह, विनोद शर्मा, इन्द्र गुप्ता, सुशील गुप्ता, राजेश वासुदेवा, कमल शर्मा, सुनील शुक्ला, नवीन शर्मा, वेद शुक्ला, विक्की गुप्ता, नरेश, विशाल, अरूण, गौरी, एडवोकेट साहिल, अनुज, राकेश, राजेश सहित अन्य उपस्थित थे।