Ferozepur News

17वें स्थापना दिवस पर डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल ने लांच किया स्कूल डिवैल्पमेंट प्रोग्राम 2.0

स्कूल में हवन यज्ञ का आयोजन, विश्व शांति तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना को लेकर डाली आहूतिया

17वें स्थापना दिवस पर डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल ने लांच किया स्कूल डिवैल्पमेंट प्रोग्राम 2.0
-स्कूल में हवन यज्ञ का आयोजन, विश्व शांति तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना को लेकर डाली आहूतिया-

17वें स्थापना दिवस पर डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल ने लांच किया स्कूल डिवैल्पमेंट प्रोग्राम 2.0
फिरोजपुर, 19 सितम्बर, 2020
सीमावर्ती जिले में उच्च स्तरीय शिक्षा मुहैया करवा रहे डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल द्वारा 17वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य स्कूल डिवैल्पमेंट प्रोग्राम 2.0 लांच कर किया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ द्वारा विश्व शांति तथा कोरोना महामारी से संसार को मुक्ति दिलवाने की कामना को लेकर हवन यज्ञ कर आहूतिया डाली गई, जिसमें डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता विशेष रूप से पहुंचे। प्रिंसिपल संगीता निस्तेन्द्रा ने बताया कि स्कूल के स्टॉफ सदस्यो द्वारा और सभी के अच्छे स्वास्थ्य व विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान स्कूल के संगीत विभाग द्वारा भजन भी सुनाएं गए।
संगीता निस्तेन्द्रा ने बताया कि पिछलें 17 साल में जिले में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने में उनके स्कूल द्वारा अनेको प्रयास किए गए है और यही कारण है कि सीबीएसई परीक्षाओ में उनके विद्यार्थी अव्वल आते है। उन्होंने कहा कि डीसीएम इंटरनैशनल के विद्यार्थी जहां साइंस एंड इनोवेशन में आए दिन नए प्रोजेक्ट बनाकर देश भर में जिले का नाम रोशन कर रहे है तो वहीं खेलो के क्षेत्र में भी उनके विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ में हिस्सा लेकर मैडल जीत चुके है। विद्यार्थियों द्वारा आर्टीफिशियल इंटैलीजेंस के प्रयोग पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल का विजन विद्यार्थियों को शिक्षा के अलावा हर उन गतिविधियो में प्रोत्साहित करना है, जिससे उनका मानसिक व बौद्धिक विकास बढ़ सके और वह हर क्षेत्र में जाकर कामयाबी हासिल कर सके।
प्रिंसिपल ने कहा कि स्कूल में शिक्षा के अलावा श्रमदान, अन्नदान, विद्यादान, हर्बल गार्डन, ग्रीन प्रोजैक्ट, ट्रैफिक अवैयरनेस जैसे प्रोजैक्ट भी चलाएं जाएंगे और बच्चो को सेवा कार्यो की तरफ सभी अग्रसर किया जाएगा।
इस अवसर पर डीसीएम ग्रुप के डिप्टी डॉयरैक्टर मनजीत सिंह ढिल्लो, सीनियर वीपी सीनियर सैकेंडरी मधु चोपड़ा, वीपी सीनियर सैकेंडरी अभिषेक अरोड़ा, दीपिका चोपड़ा, वीपी एडमिन मनरीत सिंह, राजेश बेरी, गुरप्रीत ढिल्लो, कोआर्डीनेटर्स सोनिया गुलाटी, प्रीति सेठी, राबिया बजाज, रीटा चोपड़ा इत्यादि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button