Ferozepur News

विबगयोर 2021- में राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर अव्वल आने वाले विद्यार्थियो का सम्मान, सुपर-30 किया लांच

दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन, बच्चो को विश्वस्तरीय शिक्षा देने में उठाए जा रहे अनेको कदम

विबगयोर 2021- में राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर अव्वल आने वाले विद्यार्थियो का सम्मान, सुपर-30 किया लांच
-दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन, बच्चो को विश्वस्तरीय शिक्षा देने में उठाए जा रहे अनेको कदम-

विबगयोर 2021- में राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर अव्वल आने वाले विद्यार्थियो का सम्मान, सुपर-30 किया लांच
फिरोजपुर, 30 जनवरी, 2021
राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं तथा शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल स्थान पाने वाले करीब 300 से ज्यादा मेधावी छात्र-छात्राओ के सम्मान हेतू विबगयोर -कल्र्स ऑफ सक्सेस 2021- कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में आयोजित समारोह की अध्यक्षता सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी ब्रिगेडियर सुरिन्द्र मेहत्ता ने की, जबकि रेलवे के सीनियर डिविजनल सिक्योरिटी कमिश्नर रजनीश कुमार त्रिपाठी, डा. शील सेठी, निधि मेहत्ता सहित अन्य विशेषातिथि के तौर पर पहुंचे।
कार्यक्रम में द यूनिवर्सिटी ऑफ क्वीनसलैंड द्वारा आयोजित इंडिया फ्यूचर लीडर कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया, तो वहीं यंग एंटरप्रियोनोर बिजनैस कंक्लेव, विजटैक, एटीएल मैराथन, हाऊटोन यूनिवर्सिटी, इंस्पॉयर अवार्ड, आईएफटी में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के अलावा एंबैस्डर ऑफ होप का अवार्ड भी विद्यार्थियों को दिया गया।
वर्णनीय है कि दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल द्वारा विद्यार्थियों को अंर्तराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्रदान करने हेतू अनेको कदम उठाए जा रहे है। जिसके अंतर्गत स्कूल द्वारा जार्जिया के कोटिया स्कूल के साथ समझौता कर विद्यार्थियों को अमेरिकन हाई स्कूल डिप्लोमा करवाया जाएगा। स्कूल द्वारा विश्व विख्यात खान अकैडमी, अमेरिका की गलोबल बॉडी एक्सचेंज कंपनी तथा हाऊटन अकैडमी के साथ एमओयू हस्ताक्षर कर डीसीएम-अमेरिकन गलोबल स्टूडैंट एक्सचेंज प्रोग्राम आरम्भ किया है तो वहीं सीटी यूनिवर्सिटी, आईआईटी रोपड़, शूलिनी यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू हस्ताक्षर किया गया है।  इसका विद्यार्थियों को इसका काफी लाभ मिल रहा है। डीसीएम द्वारा विद्यार्थियों को स्किल्स डिवैल्प करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। वहीं विज्ञान व तकनीक की आधुनिक प्रणाली तथा एमरजिंग कैरियर के बारे में गाइडैंस देने के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर भी जोर दिया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान सुपर-30 भी लांच किया गया। जिसके तहत डीसीएम के विद्यार्थियो को टॉप क्लॉस कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षाओ जैसे कि जेईई, एनईईटी, आईआईटी की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।  विद्यार्थियों ने समारोह में अपने अनुभव सभी के मध्य सांझे किए। विद्यार्थी एकमजोत, कर्मण कौर, गजल सेठी, रूकमणदीप ने कहा कि दास एंड ब्राऊन में उन्हें स्कूली शिक्षा के अलावा उनका मानसिक व बौद्धिक विकास हुआ है तो वहीं उनमें आगे बढऩी की नई उम्मीद पैदा हुई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से उन्हें जीवन मेुं आगे बढऩे के अनेको ऐसे रहस्यों से अवगत करवाया गया, जिससे वह जीवन के किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ सकते है।
डीआईजी सुरिन्द्र मेहत्ता ने कहा कि वाकई सीमावर्ती क्षेत्र में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय शिक्षा मुहैया करवाने में अहम योगदान अदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल के इंफ्रास्टक्चर के अलावा यहा के विद्यार्थियों को मिलने वाली बेहतरीन सुविधाओ को देखकर लगता है कि ये विद्यार्थी वाकई बुलंदियो को छूकर अपने मुकाम को हासिल करेंगे।
इस अवसर पर प्रिंसिपल राजन सेठी, लत्ता जोहन, डिप्टी डॉयरैक्टर मनजीत सिंह ढिल्लो, वीपी एडमिन डा. सैलिन, डिप्टी प्रिंसिपल अनूप शर्मा, हैड मिस्ट्रेस स्मृति भल्ला सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button