Ferozepur News

फ़िरोज़पुर मण्डल के विभिन्न शहरों में रेल टिकटों का अवैध व्यापार करने वाले 9 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाहीआरपीएफ द्वारा

 

फ़िरोज़पुर मण्डल के विभिन्न शहरों में रेल टिकटों का अवैध व्यापार करने वाले 9 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाहीआरपीएफ द्वारा

फ़िरोज़पुर मण्डल के विभिन्न शहरों में रेल टिकटों का अवैध व्यापार करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ आरपीएफ द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए दबिश के दौरान 09 व्यक्तियों से 104 अवैध रेल टिकटें (कीमत 139518 रु.) बरामद कर उनको गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई |

फ़िरोज़पुर, 2.3.2022: रेलवे बोर्ड द्वारा आगामी त्योहारों के मद्देनजर रेलगाड़ियों के सुचारु आवागमन तथा यात्रियों की सुविधा के लिए दिये गए दिशा-निर्देशों के तहत मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती सीमा शर्मा के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त श्री रजनीश त्रिपाठी द्वारा फ़िरोज़पुर मण्डल के आरपीएफ समस्त निरीक्षकों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा चर्चा की गई, जिसमें रेल टिकटों की कालाबाजारी करने वाले अवैध व्यक्तियों के विरुद्ध भी ठोस कार्यवाही करने के लिए एक ही दिन नियत करते हुए प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिशा-निर्देश दिये गए|

कार्य योजना:- फ़िरोज़पुर मण्डल के आरपीएफ के समस्त प्रभारी निरीक्षकों द्वारा रेल टिकटों की कालाबाजारी करने वाले अवैध व्यक्तियों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करने के लिए निम्नलिखित कार्य निष्पादित किए गए:-

  • विशेष टीम का गठन किया गया|
  • आसपास के एरिया में मुखबिरों से जानकारी एकत्रित की गई|
  • पूर्व में गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की निगरानी की गई|

रेल टिकटों का अवैध व्यापार करने वाले व्यक्तियों को पकड़ने की कार्यवाही:-

फ़िरोज़पुर मण्डल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा दिनांक 01.03.2022 को रेल टिकटों का अवैध व्यापार करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ OPERATION UPLABDH” के तहत योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही की गई, जिसमें निम्नलिखित मामलों में अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की गई:-

Action against Touts under section 143 Railway act

 

S. No. Post No. of cases registered Persons arrested No. of tickets seized Value of tickets seized in Rs.
Future Tickets Past Tickets Total Future

Journey

Past Journey Total
1 Ludhiana 3 3 30 8 38 24265 12580 36845
2 CIB/FZR at LDH 1 1 13 1 14 10101 718 10819
3 Jammu 1 1 1 7 8 257 7957 8214
4 CIB/JAT at JAT 1 1 4 0 4 6548 0 6548
5 Kathua 1 1 8 4 12 4262 3181 7443
6 PTKC 1 1 6 3 9 4896 3114 8010
7 UHP 1 1 1 18 19 4236 57403 61639
    9 9 63 41 104 54565 84953 139518
 

 

                 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button