Ferozepur News
137 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से 1.64 लाख से अधिक यात्रियों को उनके मूल निवास स्थानों तक पहुंचाया
137 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से 1.64 लाख से अधिक यात्रियों को उनके मूल निवास स्थानों तक पहुंचाया
फिरोजपुर, 17.5.2020: भारत सरकार के निर्देशानुसार रेलवे मजदूर दिवस के अवसर पर 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चलाना शुरू किया जिससे लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों, छात्रों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और अन्य व्यक्तियों को उनके मूल निवास स्थानों तक पहुंचाया जा सके |
फिरोजपुर मंडल ने 5 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की और आज तक 137 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का सफलतापूर्वक परिचालन किया गया | इन ट्रेनों से 1.64 लाख से अधिक यात्रियों को उनके मूल निवास स्थानों तक पहुंचाया गया |
इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को लुधियाना, जालंधर, अमृतसर तथा फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशनों से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में श्रमिकों को लेकर भेजा गया |
मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि रेलवे राज्य सरकारों के साथ समन्वय कर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है जिससे मजदूरों को उनके गृह राज्य भेजा जा सके | श्रमिकों को भेजने वाले राज्य एवं श्रमिकों के गृह राज्य की सहमति के बाद ही रेलवे द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है |
मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि ट्रेन में सवार होने से पहले यात्रियों को सामाजिक दूरी का पालन तथा थर्मल स्कैनिंग की जाती है | यात्रियों द्वारा मास्क पहनना भी सुनिश्चित किया जाता है | यात्रा के दौरान रेलवे द्वारा यात्रियों को भोजन और पानी मुफ्त दिया जाता है |