Ferozepur News
हवालात में घुसे सांप को निकालने के चक्कर में हवालाती फरार, दो कांस्टेबलो सहित तीन पर पर्चा
फिरोजपुर Manish Bawa
तलवंडी भाई थाने की हवालात में सांप के घुसने के बाद शोर मचाने पर जब पुलिस कर्मचारियों ने सांप भगाने की कोशिश की तो एक शातिर हवालाती वहां से फरार हो गया। जिसे कुछ देर बार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी लखवीर सिंह ने कहा कि जैसे ही हैड कांस्टेबल बूटा सिंह व बूटा दोनो सांप निकालने लगे तो एक मामले में नामजद अमना नामक युवक कर्मियों को धक्का मारकर भाग गया।