Ferozepur News

देव समाज कालेज में ऐथिक्स ऑफ जर्नलिजम विषय पर सैमिनार आयोजित

 

jourmफिरोजपुर (रमेश कश्यप) सीमावर्ती क्षेत्र में युवतियों को शिक्षित करने के लिए स्थापित किए गए देव समाज कालेज फॉर वूमैन में छात्राओं को समाज में मीडिया के रोल एवं उससे जुड़ी विभिन्न अह्म जानकारियों से अवगत करवाने के उद्देश्य से कालेज के अंग्रेजी विभाग की ओर से ऐथिक्स ऑफ जर्नलिजम विषय पर एक दिवसीय सैमिनार का आयोजन प्रो.शिव सेठी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें छात्राओं को जानकारी देने के लिए प्रिंट मीडिया से जुड़े प्रतिनिधियों ने विशेष तौर पर हिस्सा लिया। जिनका कालेज प्रिंसीपल डा.मधु पराशर एवं डिवैल्मैंट डीन प्रतीक पराशर ने फूलों के गुलदस्तें देकर स्वागत किया। सैमिनार को संबोधित करते हुए मीडिया प्रतिनिधियों ने छात्राओं को बताया कि पह किस प्रकार अपनी आवाज को अन्य लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रिंट मीडिया का सहारा ले सकती है। इसके उन्होंने छात्राओं को प्रिंट मीडिया के जरिए नारि सशक्तिकरण में अपनी अह्म भूमिका अदा करने संबंधी प्रेरित किया और युवतियों को अपने अधिकारियों की सुरक्षा करने के लिए अपील की। सैमिनार के दौरान कालेज की छात्राओं ने सैमिनार के विषय पर कई सवाल उठाए, जिनका प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों ने जबाव दिया। सैंिमनार के अंत में प्रो.शिव सेठी ने सभी प्रिंट मीडिया प्रतिनिधियों का दिल से धन्यावाद किया। सैमिनार को सफल बनाने में कालेज के फिलॉस्फी विभाग के इंचार्ज डा.अंबुज शर्मा, कंप्यूटर विभाग के विजय कुमार, हरविन्द्र घई, मैडम शिफा सिक्री, मैडम अनु प्रिया आदि ने विशेष सहयोग दिया।

 

Related Articles

Back to top button