Ferozepur News

— हर्षोल्सास से मनाया गया श्री बाला जी धाम का 10वां मूर्ति स्थापना उत्सव

 

— हवन यज्ञ एवं 501 श्री सुंदर कांड के सामूहिक पाठ हुए

— श्रद्धालु बाला जी महाराज के श्रृंगारित भव्य दर्शन कर हुए भाव-विभोर

फाजिल्का, 17 फरवरी : श्री कल्याण कमल आश्रम हरिद्वार के अनंत श्री विभूषित 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद गिरि जी महाराज ने श्री बाला जी महाराज की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जो भक्त बाला जी का नाम-सिमरन जपता है, बाला जी को पूजता है उसको जीवन में कभी कोई दु:ख, रोग या चिंता नहीं सताती। बाला जी महाराज भक्तों के दु:खों का निवारण करने वाले देव हैं। उनको पूजने वाले भक्त को आजीवन किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहता। बाला जी के  भक्तों के सिर हमेशा उनकी कृपा का हाथ बना रहता है।        

स्वामी कमलानंद गिरि जी महाराज ने ये विचार शनिवार को दु:ख निवारण श्री बाला जी धाम के 10वें मूर्ति स्थापनामहोत्सव मौके प्रवचनों की अमृतवर्षा के दौरान श्रद्धालुओं के  विशाल जनसमूह के समक्ष व्यक्त किए। गुरु जी की अध्यक्षता में दु:ख निवारण श्री बाला जी धाम का मूर्ति स्थापना महोत्सव धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान मंदिर प्रांगण बाला जी महाराज के जयकारों से गूंज उठा। दसवें वार्षिक महोत्सव के तहत सुबह हवन यज्ञ का आयोजन हुआ। जिसमें महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद गिरि जी महाराज ने विधिवत ढंग से आहुतियां डाल पूजन की रस्म अदा की। उसके उपरांत सुबह नौ से बारह बजे तक सामूहिक 501 श्री सुंदर कांड पाठ एवं श्री बाला जी चालीसा पाठों का भव्य आयोजन हुआ। मंदिर का माहौल बाला जी महाराज के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा था। श्रंृगारित श्री बाला जी महाराज के भव्य दर्शन कर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध एवं भाव-विभोर हो गए। कार्यक्रम के उपरांत अटूट भंडारे का भी आयोजन हुआ। राज्य के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर बाला जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर जीवन सफल बनाया। इस मौके महावीर मोदी, भारत भूषण मोदी, अश्वनी मोदी, दिनेश मोदी, रचित मोदी, साहिल मोदी,राघव, केशव, प्रणव, तन्मय, गोपाल सुरेका, अमित तायल, विश्व जिंदल, आलोक गोयल, विजय कुमार जारंधर वाले, सुभाष चंद्र अबोहर, अमित गुप्ता लुधियाना, आशीष गुप्ता चंडीगढ़, महा सचिव नरेश जुनेजा, अश्वनी बांसल, सुभाष बांसल, खरैती लाल छाबड़ा, जय लाल, ओम प्रकाश दाबड़ा, चरनपाल डोडा, प्रो. आरसी बत्रा, नरेश अरोड़ा, विजय शर्मा, किरन चोपड़ा, लवली, अनु, राहुल समेत बड़ी गिनती में श्रद्धालु उपस्थित थे। गौरतलब है कि मंदिर में चल रहा श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ प्रवचन कार्यक्रम भी हर्षोल्लास के  साथ संपन्न हो गया है। जिसमें एक सप्ताह तक श्रद्धालुओं ने बढ़-चढक़र भाग लेकर पुण्य-लाभ कमाया। वहीं श्री राम कथा दौरान भी श्रद्धालुओं ने भारी तादात में पहुंचकर राम जी के  जीवन से जुड़ी घटनाओं के  बारे में जान कर जीवन सफल बनाया।  इस मौके सैकड़ों की तादात में राज्य के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं ने पहुंचकर महामंडलेश्वर गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त कियाद्य  इस उपलक्ष्य में शहर में भव्य ध्वज यात्रा भी निकाली गई। यह ध्वज यात्रा शहर के विभिन्न बाजारों से होते हुए श्री बालाजी धाम पहुंचकर संपन्न हुई। शिवाजी यात्रा में श्रद्धालु हाथों में ध्वजा और छप्पन भोग लेकर चल रहे थे। श्रद्धालुओं ने श्री बालाजी धाम पहुंचकर बालाजी भगवान को छप्पन भोग लगाएं। इस मौके ब्रह्मभोज का आयोजन भी हुआ। ब्राह्मणों को भोजन कराने के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए अटूट भंडारे का आयोजन भी किया गया।

Related Articles

Back to top button