Ferozepur News

स्वास्थ्य विभाग ने पकड़ा घटिया नकली घी, विभाग ने भरे सैंपल -हैल्थ व डेयरी विभाग ने कैंट में की छापेमारी-

 फिरोजपुर

Chiranjeev Sharma
     जिले में इन दिनो नकली देसी घी का धंधा जोरो पर चल रहा है, जोकि लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो रहा है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने टीम ने छावनी की अनाज मंडी में छापेमारी कर एक दुकान से हरियाणा ना लुधियाना के बने घी के सैंपल भरने के बाद आयरन मुक्त घी कब्जे में लिया है। स्वास्थ्य विभाग के अलावा डेयरी विभाग के अधिकारी भी इस टीम में शामिल थे। मनजिन्द्र सिंह ढिल्लो ने बताया कि डिप्टी कमिशनर के आदेशो पर उनके द्वारा यह मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि दुकान पर छापेमारी कर चार घी के सैंपल भरने के अलावा 11 जार सील किए गए है और साथ ही निर्देश दिए है कि जब तक सैंपल रिपोर्ट नहीं आती दुकानदार द्वारा घी ना बेचा जाएं। इस अवसर जिला स्वास्थ्य अधिकारी अनिता भी उपस्थित थे।
क्या है हालात
कुछ मिलावटखोरो द्वारा देसी घी के नाम पर लो फैट कुकिंग ऑयल को महंगे दामो पर बेचा जा रहा है। लो फैट कुकिंग ऑयल को बेच कर मिलावटखोर ना केवल बीमारिया बांट रहे हैं बल्कि लोगों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं। मिलावटखोर  लो फैट घी में मिलावटखोरो द्वारा रिफाईंड, डाल्डा घी व देसी घी का सैंस मिलाकर जनता को भ्रमित किया जा रहा है। जिससे ह्रदय, पेट रोग हो सकते है। करीब से 150 से 170 रूपएं में मिलने वाले इस घी को 250 से 300 रूपएं प्रति लीटर के हिसाब से बेचकर लोगो को भ्रमित किया जा रहा है। कुछ लालची किस्म के दुकानदार भोलेभाले लोगो को ये घी बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे है।

Related Articles

Back to top button