Ferozepur News

स्वर कोकिला लता मंगेश्कर को समर्पित मेरी आवाज ही मेरी पहचान है कांफ्यूलैंस का आयोजन

दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के ऑडिटोरियम में लत्ता दीदी के गीतो पर दर्शक हुए अभिभूत

स्वर कोकिला लता मंगेश्कर को समर्पित मेरी आवाज ही मेरी पहचान है कांफ्यूलैंस का आयोजन

स्वर कोकिला लता मंगेश्कर को समर्पित मेरी आवाज ही मेरी पहचान है कांफ्यूलैंस का आयोजन
-दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के ऑडिटोरियम में लत्ता दीदी के गीतो पर दर्शक हुए अभिभूत –
फिरोजपुर, 26 फरवरी, 2022
स्वर कोकिला लता मंगेश्कर को श्रद्धांजलि अर्पित हेतू दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में कांफ्यूलेंस -मेरी आवाज ही मेरी पहचान है-कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गायन-वादन के सुमेल के माध्यम से डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डीसीएम निर्वाणा, डीबीएस ब्राऊनियन पंच, डीसीएमआई रॉकर्स, डीसीएमपी क्रिसेंडो के विद्यार्थियो व अध्यापको ने अपनी रचनाओ के माध्यम से हजारो की संख्या में उपस्थित अतिथियो, अभिभावको सहित अन्य मेहमानो का मनमोह लिया।
राय बहादुर विष्णु भगवान ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता समूह के सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता ने की, जबकि डीआईजी पुलिस इंद्रबीर सिंह, जेल सुपरीटेंडैंट परविन्द्र ङ्क्षसह, बीएसएफ कमांडेंट अमरजीत सिंह, रवि अवस्थी, होमगार्ड कंपनी कमांडेंट परमिन्द्र ङ्क्षसह, कमांडेंट राजिन्द्र कृष्ण, रैडक्रास सैक्रेटरी अशोक बहल नायब तहसीलदार विजय बहल, डा: हर्ष भोला, डा. रिचर्ड डेविड, डा. प्रवीण ढींगरा, डा. आकाश, डा. श्वेता अग्रवाल, डा. सुनील ठक्कर, एडवोकेट अश्विनी शर्मा, एडवोकेट अजय चावला सहित शहर के बुद्धिजीवी सहित डॉक्टर, वकील व अन्य गणमान्य ने हिस्सा लिया।

ज्योति प्रवज्जलित के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में सभी ने स्वर कोकिला लत्ता मंगेश्कर को याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। कंफ्यूलैंस में लत्ता दीदी के अमर गीतो नाम गुम जाएगा, अजीब दास्तां है ये, जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा, झिलमिल सितारो का आंगन होगा, आज फिर जीने की तमन्ना है, तू जहां-जहां चलेगा, लग जा गले, ये दिल तुम बिन लगता नहीं, आओ तुम्हे चांद पे ले जाए, तुम मुझे यू भुला ना पाओंगे सुनाकर लता मंगेश्कर को याद गीतो पर सभी भावभीन हो गीतो पर गुणगुणाने लगे।
डीआईजी इंद्रबीर सिंह ने कहा कि लता मंगेश्कर के जाने से देश व म्यूजिक इंडस्ट्री को जो कमी हुई है, उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता। उनका नाम पूरे विश्व में लिया जाता है । उन्होंने कहा कि डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स बधाई का पात्र है, जिन्होंने ऐसे महान संगीतकार की याद में कंफ्यूलैंस का आयोजन करवाया। ऐसा कार्यक्रम उन्होंने पहली बार देखा है।
सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता ने कहा कि संगीत से सभी को जोडऩे के मनोरथ से डीसीएम ग्रुप द्वारा हर वर्ष सूरसंध्या का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि लता मंगेश्कर का जीवन सभी के लिए मिसाल है। उनसे प्रेरणा मिलती है कि बुलंदियो को छूने के बावजूद भी जीवन में मेहनत नहीं छोडऩी चाहिए। उन्होंने आए सभी अतिथियो का धन्यवाद करते हुए प्रतिभागियो को हौंसला अफजाई की। मंच संचालन की भूमिका रोजी मेहत्ता, अभिषेक अरोड़ा, निशा शर्मा, ममता, तानिया, हरबिबन, शगुन ने अदा की।

स्वर कोकिला लता मंगेश्कर को समर्पित मेरी आवाज ही मेरी पहचान है कांफ्यूलैंस का आयोजन
इस अवसर पर डॉयरैक्टर कांता गुप्ता, रागिनी गुप्ता, डिप्टी हैड इवेंटस स्तुति, चन्द्रमोहन हांडा, विनय मेहत्ता, फिरोजपुर फाऊंडेशन के शैलेन्द्र शैली, मयंक फाऊंडेशन के दीपक शर्मा, सीए एसके छिब्बर, डा. केसी अरोड़ा, राजेश वर्मा, प्रिंसिपल प्रीत किरण, प्रिंसिपल सुमन कालड़ा, डिप्टी प्रिंसिपल अनूप शर्मा, वीपी एडमिन डा. सैलिन सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button