Ferozepur News
सातवें मयंक शर्मा मेमोरियल पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने कैनवस पर बिखेरे रंग
60 स्कूल-कॉलेजों के 1200 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग, मोगा के हर्षित शर्मा ने लगातार सातवीं बार जीता प्रथम पुरस्कार
सातवें मयंक शर्मा मेमोरियल पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने कैनवस पर बिखेरे रंग
60 स्कूल-कॉलेजों के 1200 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
मोगा के हर्षित शर्मा ने लगातार सातवीं बार जीता प्रथम पुरस्कार
फ़िरोज़पुर- 22 अप्रैल, 2024: विद्यार्थियो की प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से 7वां मयंक शर्मा मैमोरियल पेंटिंग प्रतियोगिता में 60 स्कूल-कॉलेजों के 1200 प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा, वातावरण, आर्टीफिशयल इंटेलिजेंस , भारतीय स्मारक, फ़ैस्टिवल ऑफ डैमोक्रेसी, सेव प्लेनेट अर्थ, ,भारत के त्योहार , आध्यात्मिकता, आर्टीफिशियल इंटैलीजेंस, जीवन के रंग, माई ग्रीन वल्र्ड, फिरोजपुर की विरासत पर अपने मनोभावो को कैनवेस पर उतारा।
छावनी के गांधी गार्डन में प्रधान डा. अनिरूद्ध गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सैन्य अधिकारी बिक्रम चंदेल, समाजसेविका संजना मित्तल ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया, जबकि रैडक्रास सचिव अशोक बहल,वरिष्ठ समाजसेवी हरीश मोंगा, सुबोध कक्कड़, सुनीर मोंगा, सतिन्द्रजीत सिंह, सूरज मेहत्ता, डा. दीपक गोयल, टिम्सी सरीन, दानिश कक्कड़ विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे। संस्था द्वारा अतिथियो का सम्मान भी किया गया।
प्रोजैक्ट चेयरमैन विकास गुंबर ने बताया कि मोगा के हर्षित शर्मा ने लगातार सातवीं बार प्रथम पुरस्कार जीता। उन्होंने बताया कि सडक़ सुरक्षा थीम में हर्षित शर्मा, जीवजोत सिंह व वंश शर्मा ने क्रमानुसार पहले तीन स्थान प्राप्त किये। फिरोजपुर की विरासत श्रेणी में जश्रप्रीत कौर ने पहला, जसजीत कौर ने दूसरा, रूबी ने तीसरा पुरस्कार हासिल किया। फैस्टिवल ऑफ डैमोक्रेसी कैटागिरी में अनमोलप्रीत सिंह ने पहला, कर्मजीत कौर ने दूसरा, हिमांशी वैष्णव ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। विजेताओ को फाऊंडेशन द्वारा पुरस्कार व सर्टिफिकेट देकर हौंसला अफजाई की गई। सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट व रिफ़्रेशमैंट भी फ़ाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराई गई।
जज की भूमिका राहुल शर्मा, डा. अनिता कक्कड़, आदर्शपाल, अमन संधू, अंजली अरोड़ा, सुमित शर्मा, खुशबू अरोड़ा, अजीज वर्मा, इतिका गर्ग, डा. चरणजीत कौर, नीकिता, भवदीप कोहली, सपना बधवार ने निभाई। हरिन्द्र भुल्लर ने मंच संचालक की भूमिका निभाई। उनके द्वारा सभी को लोकसभा चुनावो में अधिक अधिक संख्या में जाकर मतदान करने की शपथ भी दिलवाई और स्वीप टीम के गीत के माध्यम से सभी को जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हरेक नागरिक का मतदान करना बहुत जरूरी है।इस दौरान शाह डांस अकादमी , ˈरिद़म् डांस अकादमी व नृत्य कला अकादमी के छात्रों द्वारा डांस प्रस्तुत कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया गया।