Ferozepur News

सरहद सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित 9वें लोहड़ी कन्या सम्मान समारोह

सरहद सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित 9वें लोहड़ी कन्या सम्मान समारोह

????????????????????????????????????

फाजिल्का, 10 जनवरी: मैं वापिस लौटते ही माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात करके 9वें सरहद केसरी कन्या सम्मान समारोह की पूरी रिपोर्ट पेश करूंगी और इस कार्यक्रम में सम्मानित सभी 201 कन्याओं का कन्या समृद्धि योजना के तहत सरकार के खाते से खाता खुलवाने की सिफारिश करूंगी। उक्त उद्गार भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती विजया रहाटकर ने स्थानीय सिटी गार्डन में सरहद सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित 9वें लोहड़ी कन्या सम्मान समारोह में शामिल 201 कन्याओं के अभिभावकों व भारी संख्या में मौजूद गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुये व्यक्त किये। वह इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुई थी। उन्होंने सोसायटी के विगत 9 वर्षों से कन्या भू्रण हत्या को रोकने के लिये शुरू किये गये प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि देश को ऐसी संस्थाओं पर नाज है जो बिना किसी सरकारी सहायता के सरकार का सहयोग कर रही है और लिंग अनुपात कायम रखने के प्रयासों में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार से इस संस्था का सहयोग करने की सिफारिश करेंगी ताकि और संस्थाएं भी प्रेरित होकर सरकार द्वारा शुरू किये गये कन्या पढ़ाओ कन्या बचाओ अभियान की सफलता मेंं सहयोग डाल सके। उन्होंने स्थानीय विधायक व केबिनेट मंत्री चौ. सुरजीत कुमार ज्याणी व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती निर्मला ज्याणी का विशेष तौर पर जिक्र करते हुये कहा कि उनके सहयोग से उनके क्षेत्र में ऐसा कार्यक्रम बीते 9 वर्षों से हो रहा है। जोकि राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम है। उन्होंने श्री मती निर्मला ज्याणी की इस कार्यक्रम की पे्ररणा स्त्रोत होने पर उनकी बेहतर सोच करार दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केबिनेट मंत्री चौ. सुरजीत कुमार ज्याणी ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में ऐसी संस्था है जो प्रत्येक वर्ष भू्रण हत्या के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है। उन्होंने बताया कि जब 9 वर्ष पूर्व यह कार्यक्रम शुरू हुआ था तो उस समय जिला फिरोजपुर में 1000 लडक़ों के पीछे लड़कियों की संख्या 870 थी। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुये सर्वेक्षण के अनुसार आंकड़ों के अनुसार जिला फाजिल्का में 1000 लडक़ों के पीछे 927 लड़कियां है। जोकि खुशी का विषय है और इसका श्रेय सरहद सोशल वेलफेयर सोसायटी को जाता है। उन्होंने सोसायटी को यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया ताकि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहें।
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती रेणु थापर ने कहा कि उसे सोसायटी द्वारा 6 वर्ष पूर्व कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था। लेकिन किसी कारणवश वह पहुंच नहंी सकी थी। आज यहां आकर उसे ऐसा महसूस हो रहा है कि उन्होंने 6 वर्ष पूर्व बहुत कुछ गवाया था। उन्होंने कहा कि लड़कियों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ उनमें संस्कार भी भरे जाने चाहिये। ऐसे में अभिभावकों को लडक़ों को भी उपेक्षित नहंी करना चाहिये। उन्हें भी संस्कार वान बनाये ताकि समाज में लड़कियों को सुरक्षा प्रदान की जा सके। इस मौके अन्यों मेहमानों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये सोसायटी के प्रयासों की सराहना की। इस मौके सोसायटी अध्यक्ष राकेश नागपाल द्वारा सोसायटी की वार्षिक रिपोर्ट पेश करने के साथ साथ मेहमानों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में 201 कन्याओं को मेहमानों द्वारा उपहार प्रदान किये गये। पूरा पंडाल नन्ही नन्ही कन्याओं की किलकारियों से गूंजता रहा। इस अवसर पर
श्रीमती मंजू- सुरेन्द्र ठकराल चेयरमैन ज्योति बीएड कालेज, श्रीमती आरती-महेन्द्र कुमार त्रिपाठी रिटायर्ड तहसीलदार, हरदीप ढाका सरपंच खानवाला, कृष्ण जसूजा प्रधान करियाना एसोसिएशन फाजिल्का बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुये एवं सम्माननीय मेहमानों में नगर परिषद अध्यक्ष राकेश धूडिय़ा, पूर्व अध्यक्ष अनिल सेठी, मार्केट कमेटी के चेयरमैन विनोद बजाज, पूर्व चेयरमैन अशोक जैरथ, पार्षद नरेन्द्र परनामी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक गुलब्द्धर, आढ़तियां एसोसिएशन अध्यक्ष श्री निवास बिहानी, भाजपा नगर सचिव सुबोध वर्मा, कैबिनेट मंत्री के निजी सलाहकार राकेश सहगल, कांगे्रस डाक्टर सैल के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. यशपाल जस्सी, पार्षद अरु ण कुमार वधवा, डा. विजय सचदेवा, राजेश कुमार चलाना बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुये। इस मौके होली हार्ट डे बोर्डिंग स्कूल, कौंफी इंटरनेशनल स्कूल, सर्वहितकारी विद्या मंदिर, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़कियों व लडक़ों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। हरिन्द्र सिंह हैप्पी डिलाइट ने ‘कुख विच ना मारी नी माये’ प्रस्तुत कर उपस्थिति को रोने पर मजबूर किया। मंच संचालन पंकज धमीजा ने किया। सोसायटी के संरक्षक मनोज त्रिपाठी, प्रधान राकेश नागपाल, महासचिव सुरेन्द्र तिन्ना, मनोज नागपाल, दीपक नागपाल, रोशन लाल जैन, राकेश खेड़ा सहित अन्य सदस्यों ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button