Ferozepur News

सरकारी प्राइमरी स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

सरकारी प्राइमरी स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

???????????????????????????????

फाजिल्का, 12 अक्तूबर: स्थानीय सरकारी प्राइमरी स्कूल(कैनाल कालोनी) में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिक्षाविद राज किशोर कालड़ा व विशेष अतिथि संजीव झांब, मुख्याध्यापिका श्रीमति सुलक्षणा, अध्यापिका श्रीमति रेखा शर्मा व श्रीमति सरोज रानी, प्रिंसिपल प्रितपाल के अतिरिक्त लगभग 100 विद्यार्थी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यातिथि श्री कालड़ा ने विद्यार्थियों को आह्वान किया कि वह कर्मयोगी बनें, स्वच्छ रहें और अपना स्वस्थ ठीक रखें। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे जहां अपने आप की, घर की, गली की व मोहल्ले की स्वच्छता स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता मुनष्य का गौरव है और स्वास्थ्य का आधार है। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी कहा कि वह लगन, समर्पण भावना, मेहनत से पढाई करें ताकि वह देश की तन, मन व धन से सेवा कर सकें वही राष्ट्र के भाग्यविधाता हैं। उन्होंने बच्चों को अपने माता-पिता और बड़ों की आज्ञा का पालन करने का भी संकल्प दिलाया। संजीव झांब ने बच्चों को संबोधन करते कहा कि नियमित तौर पर वह स्कूल आएं और अध्यापकों का सम्मान करें। अतिथियों ने पांचवीं श्रेणी की पायल जो प्रथम स्थान पर रही, आरती द्वितीय स्थान पर रही। इसी प्रकार अन्य कक्षाओं की राधा, धरमिंदर व रजिंदर पाल जोकि प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button