Ferozepur News

श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसाइटी फ़ाज़िल्का ने लगाया रक्क्तदान शिविर

शिवर में 131 यूनिट हुआ रक्तदान

श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसाइटी फ़ाज़िल्का ने लगाया रक्क्तदान शिविर

शिवर में 131 यूनिट हुआ रक्तदान

श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसाइटी फ़ाज़िल्का ने लगाया रक्क्तदान शिविर

फ़ाज़िल्का,20 जुलाई, 2020:

रक्तदान सबसे बड़ा महादान जब बात फ़ाज़िल्का की हो तो भला फ़ाज़िल्का के रक्तदानी रक्क्तदान में पीछे कैसे हो सकते है  फाजिल्का की रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी संस्था श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी व दुख निवारण श्री बाला जी धाम फाजिल्का द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन फ़ाज़िल्का सिविल हसपताल ब्लड बैंक में किया गया जिसमे फ़ाज़िल्का के रक्तबांकुरो ने 131  यूनिट्स रक्क्तदान कर डाला .संस्था द्वारा समय समय पर ब्लड बैंक का स्टॉक  ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा रक्क्तदान करवाया जाता है रविवार को  ब्लड बैंक फाजिल्का के बी टी ओ डॉक्टर अर्शदीप कम्बोज के नेतृत्व में मैडम रंजू गिरधर आशा डोडा मैडम रितु रजनीश चलाना छिंदर सिंह  राज सिंह रणजीत सिंह के विशेष प्रयास और सहयोग से सफल सम्पन्न हुआ। जानकारी देते संस्था शिविर प्रभारी राजीव कुकरेजा एवं प्रोजेक्ट प्रभारी नीरज खोसला व प्रेस सचिव रितिश कुक्कड ने बताया कि ब्लड बैंक फ़ाज़िल्का में रोजाना 25 यूनिट्स की लागत हो रही है और किसी मरीज को परेशान न होना पड़े इस लिए संस्था द्वारा समय समय पर रक्क्तदान शिविर का आयोजन कर ब्लड बैंक का स्टॉक पूरा करने के लिए प्रयास करते आ रही है स्टॉक को ध्यान में रखते हुए आज फाजिल्का के रक्तदानियों द्वारा 131 यूनिट रक्तदान कर ब्लड बैंक के स्टॉक  को फिर से भरने का प्रयास किया। कैम्प में स्व:राकेश काठपाल की  याद में  काठपाल परिवार द्वारा श्री मति सविता काठपाल (पत्नी) प्लवी काठपाल (बेटी) निशान्त काठपाल (बेटा) राजीव कुमार (दामाद) बड़े भाई विनोद काठपाल द्वारा  रक्तदानियों में रिफ्रेशमेंट बांट कर स्व:राकेश काठपाल जी को श्रदांजलि अर्पित की वही स्व:संजीव लूना जिनकी याद में हर साल मंडी रोड़ा वाली में रक्क्तदान केम्प लगता था लूना परिवार के 11 सदस्यों द्वारा रक्क्तदान कर श्रद्धाजलि अर्पित की गई ।इस मौके पर ज्योति  नारंग , वरिंदर शर्मा ,जसवंत प्रजापति  दानिश खुराना ,अनिल छाबड़ा न शिवम कुक्कड़, राघब नागपाल ,सुभाष पांचाल, अंकुश ग्रोवर,गिरधारी सिलग, सतविंदर खुराना द्वारा बताया गया कि ब्लड बैंक में जिस ग्रुप की भी कमी थी रक्तदाताओं के माध्यम से उस ग्रुप के स्टाफ को फुल करने का प्रयास किया गया और संस्था द्वारा सभी आए हुए रक्त दाताओं को मेडल और प्रषंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।अगला कैंप रविवार 26 जुलाई को मंडी लाधुका में ब्लड मोबाइल बस में लगाया जाएगा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button