Ferozepur News
शिक्षा सत्र 2025-26 के आगाज पर डीसीएम ग्रुप के स्कूलों में विद्यार्थियो का भव्य स्वागत
डीसीएम इंटरनैशनल, दास एंड ब्राऊन व डीसी मॉडल स्कूल में प्रिंसिपल ने खुद विद्यार्थियो को तिलक लगाकर मीठा मुंंह करवाया
शिक्षा सत्र 2025-26 के आगाज पर डीसीएम ग्रुप के स्कूलों में विद्यार्थियो का भव्य स्वागत
-डीसीएम इंटरनैशनल, दास एंड ब्राऊन व डीसी मॉडल स्कूल में प्रिंसिपल ने खुद विद्यार्थियो को तिलक लगाकर मीठा मुंंह करवाया-
-डीसीएम इंटरनैशनल, दास एंड ब्राऊन व डीसी मॉडल स्कूल में प्रिंसिपल ने खुद विद्यार्थियो को तिलक लगाकर मीठा मुंंह करवाया-

फिरोजपुर, 1 अप्रैल, 2025: शिक्षा सत्र 2025-26 के आगाज पर डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के स्कूलो में विद्यार्थियो का पहले दिन आने पर भव्य स्वागत किया गया। विद्यार्थियो को जिधर तिलक लगाया गया, वहीं स्कूलो में विशेष प्रार्थना सभा भी आयोजित की गई।
दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल ने बताया कि स्कूल में स्टॉफ व विद्यार्थियो ने विद्या की देवी मां सरस्वति के समक्ष प्रार्थना की और विद्यार्थियो का प्रथम दिन स्कूल आने पर स्टॉफ ने भव्य स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। विद्यार्थियो को विद्यालय के पूरे स्टॉफ के साथ परिचित करवाया गया तथा विद्यार्थियो ने भी एक-दूसरे के साथ परिचय किया ताकि वह आपस में जान सके।
डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल याचना चावला ने स्वयं विद्यार्थियो को तिलक करने के अलावा ईलायची व मिश्री खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया। उन्होंने कहा कि स्कूल में आकर ही विद्यार्थी भौतिक शिक्षा के अलावा नैतिक शिक्षा हासिल करता है, इसलिए स्कूल भी शिक्षा का मन्दिर ही कहलाता है।
डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल याचना चावला ने स्वयं विद्यार्थियो को तिलक करने के अलावा ईलायची व मिश्री खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया। उन्होंने कहा कि स्कूल में आकर ही विद्यार्थी भौतिक शिक्षा के अलावा नैतिक शिक्षा हासिल करता है, इसलिए स्कूल भी शिक्षा का मन्दिर ही कहलाता है।
डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल के प्रिंसिपल अनुराधा चंदेल ने बताया कि शिक्षा सत्र के पहले दिन विद्यार्थियो ने स्कूल में आकर एक बार फिर से नई कक्षा में अपना सफर शुरू किया है।

उन्होंने कहा कि स्कूल के पूरे स्टॉफ ने अपने विद्यार्थी मेहमानो का भव्य स्वागत किया और उन्हें स्कूल में मिलने वाली सुविधाओ के अलावा स्टॉफ से परिचित करवाया गया। नन्ने-मुन्ने विद्यार्थियो के पहले दिन मनोरंजन के लिए कार्टून का भी विशेष प्रबंध किया गया था।