शांति विद्या मंदिर में लगाया गया आंखों का चैकअप कैंप
शांति विद्या मंदिर में लगाया गया आंखों का चैकअप कैंप
फिरोज़पुर, जुलाई 9, 2022: आज शांति विद्या मंदिर में ‘चक्षु’ आई केयर कैंप का lआयोजन किया गया । यह कैंप लायंस क्लब फिरोजपुर बार्डर की तरफ से लगाया गया। जिसमें आए डॉक्टर्स की टीम ने बच्चों की आंखों का चेकअप किया और उन्हें आंखों की दवाई दी। जिन बच्चों की नजर कमजोर थी उन्हें मुफ्त चश्मे भी दिए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लाॅयन अमरजीत सिंह भोगल (रीजन चेयरपर्सन) एवं उनके साथ लाॅयन कुलभूषण गर्ग जी, लाॅयन अशोक गर्ग जी, लाॅयन चेतन पाल जोसन, लाॅयन आशीष शर्मा, लाॅयन दीपक गुप्ता, लॉयन इंजीनियर मोहित गर्ग, लॉयन प्रतीक अरोड़ा और लाॅयन डॉ रोहित गर्ग भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मडाहर जी ने सर्वप्रथम डॉक्टर्स की टीम और लायंस क्लब फिरोजपुर बॉर्डर के सभी सदस्यों का इस कैंप को लगाने और इसमें सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया और छात्रों को बताया की आंखों का जीवन में बहुत ही महत्व है। हमारी आंखों का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। आजकल बच्चे मोबाइल का बहुत अधिक प्रयोग करने लगे हैं, जिससे उनकी आंखों के साथ-साथ कानों और दिमाग पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है।
प्रिंसिपल मैडम ने कहा कि छात्रों को मोबाइल का कम से कम प्रयोग करना चाहिए और वह भी सकारात्मक रूप में। जहां जरूरत हो उसी समय ही मोबाइल का प्रयोग करें। आंखों पर पानी के छींटे मारे, सुबह उठकर हरी घास पर नंगे पांव टहले और आंखों को दोनों तरफ और ऊपर नीचे घुमाते हुए आंखों के व्यायाम करें, पूरी नींद लें, रात को जल्दी सोए और सुबह जल्दी उठे। जिससे उनकी आंखें बिल्कुल स्वस्थ रहेगी और साथ-साथ शरीर और दिमाग भी चुस्त रहेगा। तत्पश्चात स्कूल की मैनेजिंग कमेटी के मेंबर एवं प्रिंसिपल मैडम ने आए हुए अतिथिगण को स्मृति चिन्ह भेंट किया।