Ferozepur News

डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में एजुकेशन अवैयरनेस प्रोग्राम के तहत सरपंचो को किया सम्मानित, स्कूल मेंं मिलने वाली सुविधाओ से करवाया अवगत

डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में एजुकेशन अवैयरनेस प्रोग्राम के तहत सरपंचो को किया सम्मानित, स्कूल मेंं मिलने वाली सुविधाओ से करवाया अवगत

डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में एजुकेशन अवैयरनेस प्रोग्राम के तहत सरपंचो को किया सम्मानित, स्कूल मेंं मिलने वाली सुविधाओ से करवाया अवगत
फिरोजपुर, 30 नवंबर, 2023
समाज में बेहतरीन कार्य करने वाले विभिन्न गांवो के सरपंचो के सम्मान हेतू डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एजुकेशन अवैयरनेस प्रोग्राम  के तहत इस समारोह में गांवो के सरंपचो को स्कूल में विद्यार्थियो को मुहैया करवाई जाने वाली विश्व स्तरीय शिक्षा के अलावा स्पोर्टस, एनसीसी, आईलैट्स, डे बोर्डिंग, अटल टिंकरिंग लैब, नेहरू ब्लॉक, साइंस लैब, एंटरप्रिन्योरशिप की जानकारी भी दी गई।
प्रिंसिपल सोमेश चन्द्र मिश्रा ने सभी सरपंचो का स्वागत किया और उन्होंने स्कूल में विद्यार्थियो को मुहैया करवाई ज रही उच्च स्तरीय शिक्षा के बारे में जानकारी देने के अलावा बताया कि बच्चो को विज्ञान, खेलो में भी आगे रखा जा रहा है। प्रिंसिपल ने कहा कि स्कूल प्रशासन द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करके समाज में महत्तवपूर्ण भूमिका निभा रहे लोगो को सम्मानित किया जाता है ताकि उनका साहस बढ़े और वह इसी तरह बढिय़ा कार्य करते रहे।
कार्यक्रम में गांव अटारी के सरपचं सुखविन्द्र सिंह, तेगा सिंह वाला के प्रितपाल सिंह, लक्खा भेडिय़ा के गुरमेल सिंह, वाहका मोड़ के सुच्चा सिंह, भगवानपुरा के अमरीक सिंह, अरिफके के जुझार सिंह, गुलामी वाला के कुलवंत सिंह, आसल के दविन्द्र सिंह, नत्थू शाह वाला के सुखदेव सिंह विर्क, कुलगढ़ी के जगतार सिंह, होलावाली के जसबीर ङ्क्षसह, रत्ता खेड़ा के गुरप्रीत ङ्क्षसह, बगे के पिपल के रणजीत सिंह, खेमकरण के सरंपंच चानन सिहं ने हिस्सा लिया और स्कूल प्रशासन द्वारा विद्यार्थियो को सीमावर्ती जिला होने के बावजूद मुहैया करवाई जा रही बेहतरीन सुविधाओ की सराहना की।
इस अवसर पर जरनल मैनेजर मनरीत सिंह, डीजीएम गगनदीप कौर, हैड मिस्ट्रेस अर्चना, वीपी सीनियर सैकेंडरी अभिषेक अरोड़ा, शिक्षिका सुनीता खेड़ा, गुरप्रीत सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button