शांति विद्या मंदिर में बड़े प्रेम से मनाया गया मदर्स डे
शांति विद्या मंदिर में बड़े प्रेम से मनाया गया मदर्स डे
फिरोजपुर, 8 मई, 2022: आज शांति विद्या मंदिर में मदर्स डे छात्रों द्वारा मदर्स डे बहुत ही प्रेम, स्नेह एवं आदर सहित मनाया गया।स्कूल के छात्रों ने अपनी अपनी मां के लिए बहुत सुंदर सुंदर कार्ड बनाए और उन पर बहुत अच्छी पंक्तियां लिखी। स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी मां को देवी मां का दर्जा देते हुए उनके लिए मुकुट बनाए।अपनी मां की सिर पर मुकुट को सजाया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। छात्रों ने इस अवसर पर सुंदर सुंदर केक बनाए जिस पर हैप्पी मदर्स डे लिखा और अपनी मां के साथ उस केक को काटा।इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल
श्रीमती रजनी मडाहर जी ने सर्वप्रथम सभी को मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं दी और छात्रों से कहा की मां ईश्वर का रूप होती है। क्योंकि ईश्वर खुद सभी जगह नहीं पहुंच सकते इसलिए उन्होंने मां को बनाया है। मां के पैरों में स्वर्ग होता है। वही हमें इस दुनिया में लाती है और इस दुनिया में रहने का, चलने फिरने का तरीका सिखाती है। हमें सदैव अपनी मां का आदर करना चाहिए। कभी भी कोई बात ऐसी नहीं करनी चाहिए जिससे उनकी मन को ठेस पहुंचे।उन्होंने कहा की मां का स्थान जीवन में कोई नहीं ले सकता इसलिए कभी कोई ऐसा काम मत करो जिससे मां को दुख पहुंचे।