शांति विद्या मंदिर में ऑफ लाइन ट्रेनिंग कैंप का आयोजन
शांति विद्या मंदिर में ऑफ लाइन ट्रेनिंग कैंप का आयोजन
फिरोज़पर, नवंबर 22, 2023: शांति विद्या मंदिर के मैनेजिंग कमेटी द्वारा अपने स्कूल में सी.बी.एस.ई द्वारा आयोजित ऑफलाइन ट्रेनिंग सेशन लगाया गया। जिसमें ट्रेनिंग एक्सपर्ट के तौर पर श्रीमती अर्चना गाबा प्रिंसिपल संत कबीर गुरुकुल, जलालाबाद एवं श्री सुखदेव सिंह जी प्रिंसिपल डी ए वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हरिपुरा उपस्थित हुए। सर्वप्रथम ट्रेनर्स ने मां सरस्वती के समक्ष ज्योति प्रज्वलित की। तत्पश्चात स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मडाहर जी ने स्कूल के विषय में जानकारी दी। स्कूल के अध्यापकों ने उनके स्वागत में स्वागत गीत गाया।
यह ट्रेनिंग सेशन *लाइफ स्किल्स- कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम* पर आधारित था। इसमें शांति विद्या मंदिर के समस्त स्टाफ के अतिरिक्त बहुत से स्कूलों के अध्यापकों ने भी भाग लिया। जिस में आत्म वल्लभ स्कूल, सनशाइन स्कूल, विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल ,डी.सी.एम स्कूल आदि स्कूलों के अध्यापक शामिल है।
अपनी ट्रेनिंग के दौरान श्रीमती अर्चना गाबा जी एवं श्री सुखदेव सिंह जी ने छात्रों का पढ़ाई की तरफ रुझान करने के कई तरीके बताए और बताया कि छात्रों में लाइफ स्किल्स कैसे भरनी है। उनको किस तरह से इस काबिल बनना है कि वह कल्पनाशील बने। अपने जीवन के फैसले लेने के लायक हो ,समस्याओं को हल करने की लायक बने, उनमें आत्मविश्वास भरे। इन सभी कौशलों को उन्होंने अलग-अलग कहानियों द्वारा प्रस्तुत किया और अध्यापकों से भी फीडबैक मांगी। सभी ने इस ट्रेनिंग का को बड़े ही रुचि एवं उत्साह के साथ सुना और समझा और अपने विचार भी रखे। उन्होंने अपने सवाल भी प्रशिक्षकों से पूछे। जिनका श्रीमती अर्चना गाबा जी एवं श्री सुखदेव सिंह जी ने बखूबी जवाब दिया।
स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मडाहर जी ने दोनों ट्रेनर्स एवं आए हुए अध्यापकगण का हार्दिक आभार व्यक्त किया। स्कूल के मैनेजिंग कमेटी मेंबर्स द्वारा समस्त स्कूलों के स्टाफ के लिए खानपान का बहुत अच्छा प्रबंध किया गया था। कार्यक्रम के समापन में राष्ट्रीय गान गाया और दोनों प्रशिक्षकों को एवं विभिन्न स्कूलों से आए अध्यापकों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।