Ferozepur News

शहीद उधम कालेज मोहनके हिठाड़ के छात्रों ने फीस लेने के विरोध में दिया धरना  

 

05fzr05फिरोजपुर(रमेश कश्यप)पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन के नेतृत्व में आज शहीद उधम सिंह कालेज पंजाब यूनिवर्सिटी मोहनके हिठाड़ के छात्रों ने कालेज की ओर से दलित छात्रों से फीसें वसूल किए जाने के विरोध में विशाल रोष धरना दिया। इस दौरान पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन नेताओं और छात्रों ने पंजाब सरकार और कालेज प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए पंजाब स्टूडैट्स यूनियन की जोन अध्यक्ष हरदीप कौर कोटला ने कहा कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम तहत एस.सी छात्रों की पूरी फीम माफ है, इस बाबत सरकार ने सभी कालेजों को दलित छात्रों से फीस ना वसूलने संबंधी पत्र भी जारी किए हुए है, लेकिन फिर भी शहीद उधम सिंह कालेज मोहनके हिठाड़ में दलित छात्रो से फीस वसूल कर उनके साथ धक्केशाही की जा रही है। जबकि स्वर्णा कौर व देसा सिंह ने बताया कि पहले जब कालेज के छात्रों ने इस का विरोध जिला स्तर पर किया था तो कालेज ने फीस वसूलनी बंद कर दी थी,लेकिन अब कालेज प्रिंसीपल ने फिर से फीसें वसूलनी शुरु कर दी है, जिसे किसी भी कीमत पर बदार्शत नहीं किया जाऐगा। उन्होंने कहा कि जब तक यह मामला अब पूरी तरह से नहीं सुलझेगा तब तक वह अपना संघर्ष इसी प्रकार जारी रखेंगे। इस मौके पर अन्य के अलावा जसविन्द्र सिंह, बलजिन्द्र सिंह, रमेश सिंह, मनीशा रानी, सपना रानी, सीता रानी, सोमा रानी, गुरदीप सिंह, मनदीप कौर, सुखचैन, बलवंत सिंह, बगीचा सिंह, हरजिन्द्र सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे।

 

Related Articles

Back to top button