Ferozepur News

विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल प्रांगण में मनाया गया दिवाली मेला धूमधाम से

विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल प्रांगण में मनाया गया दिवाली मेला धूमधाम से
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल प्रांगण में मनाया गया दिवाली मेला धूमधाम से
23.10.2022: गत दिवस विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल प्रांगण में बुजुर्गों को समर्पित दिवाली मेला-2022 का शुभारंभ मीनाक्षी सिंघल, संजना मित्तल,  नविता सिंघल, डोली भास्कर व प्रतिभा भास्कर द्वारा किया गया।
इसके साथ साथ बुजुर्गों को सम्मान देने के लिए वृद्ध आश्रम से बुजुर्गों दिवाली मेले में शामिल होकर इस मेले की और भी रौनक बढ़ा दीl मेले में जहां विद्यार्थियों ने अपने मनोरंजक कार्यक्रमों से आए हुए दर्शकों का दिल लुभाया, वहीं पर आए हुए बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने घुड़सवारी, ऊंट सवारी आकर्षक झूलों एवं खाने-पीने के स्टाल का खूब आनंद उठायाl विद्यार्थियों ने अपनी स्टेज परफॉर्मेंस के जरिए समाज को प्लास्टिक का उपयोग न करने, आज की युवा पीढ़ी का सारा दिन सोशल मीडिया पर लगे रहने और विद्यार्थियों की तनावपूर्ण शिक्षा प्रणाली आदि के संदेश दिए l
दिवाली मेले का आगाज जिस धूमधाम से हुआ उसे अंजाम तक पहुँचाने के लिए समाप्ति समारोह की हरप्रीत कौर, स.के. सोनकर, कमांडेंट 136 बटालियन सीमा सुरक्षा बल, गुरप्रीत सिंह, डिप्टी कमांडेंट 136 बटालियन सीमा सुरक्षा बल, कर्नल पियुष बेरी, कमांडेंट 13 पंजाब एन. सी.सी, राज कुमार, डी.स.पी.(विज़िलेस), सुशील मित्तल, वरिंदर सिंघल, क्षलकेशवर भास्कर, समीर मित्तल, राहुल मित्तल, शगुन मित्तल, ज़िला भाषा अधिकारी जगदीप सिंह संधू, राकेश अग्रवाल, नायब तहसीलदार, अशोक बहल व अन्य कई गनमानय हस्तियों ने शान बढ़ाई।
विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्केटिंग एवं ताइक्वांडो डेमो ने आए हुए दर्शकों का दिल मोह लियाl मेले का मुख्य आकर्षक बाजीगर शो एवं लाइव बैंड रहे हैl लाइव बैंड के सुरमई संगीत के साथ इस शानदार शाम को अंजाम दिया गया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button