Ferozepur News
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने 75 वे आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्लास्टिक के लिफाफों के इस्तेमाल के खिलाफ चलाई मुहिम
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने 75 वे आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्लास्टिक के लिफाफों के इस्तेमाल के खिलाफ चलाई मुहिम
12.8.2022: उपरोक्त सम्बंधित विस्तृत जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर डा एस ऍन रुद्रा ने बताया कि आज़ादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अवसर पर स्कूल के प्रशासक श्री विपन कुमार शर्मा की अगुवाई में प्लास्टिक के इस्तेमाल के खिलाफ अहम मुहिम का आगाज़ शुक्रवार को किया गया।
उपरोक्त के तहत विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के ऍन सी सी के छात्रों ने रद्दी का सदुपयोग करते हुए कागज़ के लिफ़ाफ़े बनाकर बाज़ारो में दुकानदारों को बांटे, ताकि वे ग्राहकों को सामान प्लास्टिक की पन्नी में न देकर कागज़ के इन लिफाफों में दे, ताकि हमारी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी से चाहे अनचाहे प्लास्टिक से पैदा होने वाला प्रदूषण खत्म हो सके।
डा रुद्रा ने बताया कि जिन प्लास्टिक बैगों का हम अपने जीवन में प्रतिदिन इस्तेमाल करते है, वह पृथ्वी पर जनजीवन के लिये एक गंभीर संकट बन गया है। यह धीर-धीरे हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गया है, जिससे यह मनुष्यो के साथ-साथ जानवरो के लिये भी कई गंभीर बीमारियों का कारण बन गया है। इसी को मद्देनज़र रखते हुए विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यह मुहिम चलाई गई ताकि इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाज को प्लास्टिक रहित बनाकर पृथ्वी के जन जीवन की सुरक्षा की जा सके।