वल्र्ड डे ऑफ इंटरनैशनल जस्टिस प्रतियोगिता में दास एंड ब्राऊन ने हासिल किया देश भर में तीसरा स्थान
देश अपनाये सहयोग फाऊंडेशन ने करवाई थी प्रतियोगिता
वल्र्ड डे ऑफ इंटरनैशनल जस्टिस प्रतियोगिता में दास एंड ब्राऊन ने हासिल किया देश भर में तीसरा स्थान
– देश अपनाये सहयोग फाऊंडेशन ने करवाई थी प्रतियोगिता-
फिरोजपुर, 18 जुलाई, 2020
वल्र्ड डे ऑफ इंटरनैशनल जस्टिस के अवसर पर देश अपनाये सहयोग फाऊंडेशन द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देश के करीब 70 स्कूलों ने हिस्सा लिया। कक्षा आठवीं व नौंवी के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने घर विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी।
प्रिंसिपल रानी पौदार ने बताया कि फाऊंडेशन ने विद्यार्थियों को विषय दिए थे जैसे कि कोविड के इस दौर में अंर्तराष्ट्रीय न्यायालयों की क्या उपयोगिता है, इस वक्त भारत को इंटरनैशन कोर्ट में कैसे केस ले जाने चाहिए जोकि परिस्थितियों के अनूकुल हो इत्यादि। विद्यार्थियों ने इन विषयों पर अपनी प्रस्तुति देने के अलावा 2 मिनट की स्पीच भी दी। इस प्रतियोगिता में स्कूल की तीन छात्राओं जैनिसा गुप्ता, अर्पिता, स्वरलीन ने हिस्सा लिया था और इसमें स्कूल के वीपी एकैडमिक्स प्रेमानंद व अध्यापिका एना नारंग ने सहयोग दिया था। विद्यार्थियों द्वारा दी गई बेहतरीन प्रस्तुति को देखते हुए देश अपनाये सहयोग फाऊंडेशन द्वारा 13 स्कूलों को शार्टलिस्ट किया गया, जिसमें दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल देश भर में तीसरे स्थान पर रहा है, जोकि सीमावर्ती जिले सहित पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है।