Ferozepur News

लड़कियों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मयंक फाउंडेशन ने ज़ारी किया प्रतिभा स्कॉलरशिप प्रोग्राम

डिप्टी कमिश्नर विनीत कुमार ने जारी किया प्रतिभा स्कॉलरशिप प्रोग्राम का पोस्टर

लड़कियों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मयंक फाउंडेशन ने ज़ारी किया प्रतिभा स्कॉलरशिप प्रोग्राम

लड़कियों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मयंक फाउंडेशन ने ज़ारी किया प्रतिभा स्कॉलरशिप प्रोग्राम

डिप्टी कमिश्नर विनीत कुमार ने जारी किया प्रतिभा स्कॉलरशिप प्रोग्राम का पोस्टर

26 छात्राओं को कुल 2,60,000 रूपये की दी जाएगी स्कॉलरशिप

फ़िरोज़पुर 3 सितंबर, 2021: 

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित लड़कियों के बीच स्कूली शिक्षा के पश्चात उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए फिरोजपुर स्थित मयंक फाउंडेशन ने आज कन्या छात्रवृत्ति कार्यक्रम प्रतिभा के नये सत्र का शुभारंभ किया। जिसका पोस्टर नव नियुक्त डिप्टी कमिश्नर विनीत कुमार ने किया ओर फ़ाउंडेशन की इस पहल की सराहना करी। इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य सीमावर्ती ज़िले की जरूरतमंद लड़कियों को बाहरवीं कक्षा के बाद उनकी शिक्षा जारी रखने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

लड़कियों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मयंक फाउंडेशन ने ज़ारी किया प्रतिभा स्कॉलरशिप प्रोग्राम
फाउंडेशन के सचिव राकेश कुमार नें इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिभा छात्रवृत्ति के तहत अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए तीन साल तक समाज की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की 13 लड़कियों को पिछले वर्ष ₹ 10000 प्रति छात्रा दिए गये थे और इस वर्ष भी और 13 अर्थात कुल 26 लड़कियों को यह स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी ।

गरीब लड़कियों को आर्थिक तंगी के कारण बाहरवीं कक्षा के बाद शिक्षा छोड़ने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा । फाउंडेशन की इस पहल के तहत छात्राएँ अपनी पसंद के पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए वित्तीय सहायता का लाभ उठा सकती हैं।

डॉ गजल प्रीत अरनेजा ने बताया की चयन प्रक्रिया में कक्षा दसवीं व बारहवीं के अंकों को जोड़ने के साथ ही एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रतिभा छात्रवृत्ति उन छात्राओं के लिए है, जिन्होंने वर्ष 2019 में 10वीं और वर्ष 2021 में 12वीं कक्षा केवल फिरोजपुर जिले के सरकारी और एडिड स्कूल (स्कूलों) से पास की है।लिखित परीक्षा 1 7 सितंबर, 2021 फिरोजपुर शहर
में सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। लिखित परीक्षा में अव्वल रहने वाली आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं को वरीयता दी जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2021 है। एक बार चयनित होने के बाद उम्मीदवार को 3 साल के लिए प्रति वर्ष 10,000/- रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

इस अवसर पर एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (ज) सुखपरीत सिंह जर्नल, ऐडीसी विकास अरुण शर्मा, सचिव रैड क्रास अशोक बहल व मयंक फ़ाउंडेशन से प्रिंसिपल अजीत कुमार, सुबोध ककड़, चरनजीत सिंह , दीपक ग्रोवर, गगनदीप सिंह , जतिंदर सिंह, नविंदर कुमार व दीपक शर्मा उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button