Ferozepur News
लिटरैसी दिवस पर जरूरतमंद विद्यार्थियो को भेंट की पुस्तके
लिटरैसी दिवस पर जरूरतमंद विद्यार्थियो को भेंट की पुस्तके
फिरोजपुर, 8 सितम्बर, 2022: इंटरनैशनल लिटरैसी दिवस के उपलक्ष्य में डीसीमए इंटरनैशनल स्कूल द्वारा कम्यूनिटी आऊटरीच प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियो को पुस्तके भेंट की गई। डिप्टी सीईओ डा. गोपन गोपालाकृष्णन ने बताया कि विद्यार्थियो व अध्यापको ने एनजीओ एजूकेट फिरोजपुर में जाकर वहां शिक्षा हासिल करने वाले 52 विद्यार्थियो को पुस्तके भेंट की गई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शिक्षा हासिल करना जीवन का अभिन्न अंग है और शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है।
उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिले में शिक्षा के उत्थान में डीसीएम ग्रुप द्वारा अहम कदम उठाए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी स्कूल प्रशासन द्वारा सरकारी स्कूलो के अलावा स्लम बस्तियो में जाकर शिक्षा सामग्री भेंट की जाती है।
इस अवसर पर वीपी सीनियर सैकेंडरी अभिषेक अरोड़ा, वीपी आप्रेशन गगनदीप, कोआर्डीनेटर ज्ञायत्री, एक्टिविटी कोआर्डीनेटर तमन्ना, अध्यापिका कुलमीत के अलावा विद्यार्थी सौमांश, आरूषि अग्रवाल, शाईन, सक्षम चोपड़ा, हर्षिता भी उपस्थित थे।