Ferozepur News

रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में डीसीएम के विद्यार्थियो ने जीता सिल्वर मैडल, राज्य में चमकाया फिरोजपुर का नाम

डीसीएम के स्कूलो में तैनात है अनुभवी कोच: अजलप्रीत शर्मा

रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में डीसीएम के विद्यार्थियो ने जीता सिल्वर मैडल, राज्य में चमकाया फिरोजपुर का नाम
रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में डीसीएम के विद्यार्थियो ने जीता सिल्वर मैडल, राज्य में चमकाया फिरोजपुर का नाम
-डीसीएम के स्कूलो में तैनात है अनुभवी कोच: अजलप्रीत शर्मा-
फिरोजपुर, 19 नवंबर, 2022
34वीं पंजाब रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के विद्यार्थियो ने सिल्वर मैडल जीतकर पूरे राज्य में फिरोजपुर का नाम रोशन किया है। मोहाली में आयोजित इस चैम्पियनशिप में राज्य के विभिन्न जिलो से खिलाड़ी पहुंचे थे।
डिस्ट्रिक रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के महासचिव मनजीत ङ्क्षसह ढिल्लो ने बताया कि  पंजाब रोलर स्केटिंग एसोसिएशन द्वारा विद्यार्थियो की खेलो में रूचि बढ़ाने के उद्देश्य से रोलर स्कूटर की भी प्रतियोगिता करवाई गई थी, जिसमें सब जूनियर ब्वॉयज इनलाइन हॉकी में हरनव सिंह, अर्शदीप ङ्क्षसह सोढ़ी, प्रणव जयसवाल, आदिश, देवांश शर्मा, स्वास्तिक, विभोर ने सिल्वर मैडल जीता है। उसी तरह जूनियर ब्वॉयज इनलाइन हॉकी मेें सुखमनदीप संधू, भाविक जैन, वंश कंवर ङ्क्षसह संधू, करणशिवराज सिंह संधू, ईशान, अनुराज सिंह, ऐशवीर ङ्क्षसह सिद्धू ने सिल्वर मैडल जीता है।
आयोजको द्वारा खिलाड़ी को सिल्वर मैडल से सम्मानित करते हुए हौंसला अफजाई की गई।
हैड स्पोर्टस अजलप्रीत ने कहा कि डीसीएम के विद्यार्थियो द्वारा स्केटिंग में सीमावर्ती जिले का विश्व के मानचित्र पर नाम रोशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 33वीं स्टेट चैम्पियनशिप में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के शोन सोलोमोन ने रोलर स्कूटर में सिल्वर मैडल जीत था।
अजलप्रीत ने कहा कि डीसीएम ग्रुप द्वारा विद्यार्थियो को ट्रेनिंग देने के लिए अनुभवी कोच नियुक्त किए गए है, जिनके द्वारा विद्यार्थियो को रोज आधुनिक तकनीक के माध्यम से कोचिंग देकर उनमें परिपक्वता लाई जा रही है।
दास एंड ब्राऊन स्कूल की प्रिंसिपल याचना चावला, डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल के प्रिंसिपल सुमेश चन्द्र मिश्रा, डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल की डिप्टी प्रिंसिपल चारू यादव, डीसीएम समूह के प्रवक्ता विक्रमादित्या शर्मा, हैड स्पोर्टस अजलप्रीत शर्मा ने  सभी खिलाडिय़ो को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button