Ferozepur News

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल: उम्मीदवारों को भर्ती के लिए महीनों नहीं बल्कि एक दिन में प्रक्रिया पूरी  

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल: उम्मीदवारों को भर्ती के लिए महीनों नहीं बल्कि एक दिन में प्रक्रिया पूरी  

फिरोजपुर, 20-8-2019: फिरोजपुर मंडल में एक अनोखी पहल के तहत RRC (रेलवे रिक्रूटमेंट सेल), नई दिल्ली से चयनित उम्मीदवारों को भर्ती के लिए महीनों नहीं बल्कि एक दिन में प्रक्रिया पूरी कर उसी दिन जॉइनिंग दिया जा रहा है |

फिरोजपुर मंडल में आज दिनांक 19.08.19 को 427 अभ्यार्थीयों को नियुक्ति हेतु बुलाया गया | जॉइनिंग के लिए पहुँचने वाले अभ्यार्थीयों के पास रहने और खाने का कोई उचित माध्यम नहीं होता | उनकी इस परेशानी को समझते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल के निर्देशानुसार फिरोजपुर मंडल ने नए अभ्यार्थीयों को उसी दिन जॉइनिंग देने का काम शुरू किया है | मंडल कार्मिक अधिकारी श्री जय सिंह जी की देख-रेख में 12 अलग-अलग काउंटर बनाये गये है जहाँ अभ्यार्थीयों के अलग-अलग दस्तावेजों की जाँच होने के उपरांत उनको नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है |

 श्री अग्रवाल ने बताया कि इस प्रक्रिया में अभ्यार्थीयों को किसी भी तरह की परेशानी न हो और उन्हें तत्काल सभी सुविधाएँ मिले इसके लिए कार्मिक विभाग के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी पूरे दिन-रात मेहनत कर रहे है | उनकी सुविधा हेतू SBI, BOI, HDFC तथा IDBI बैंकों ने खाता खोलने का कार्य भी उसी स्थान पर करने हेतू स्टाल लगा दी है | सभी आवश्यक दस्तावेजों की जाँच करने के उपरांत उनको नियुक्ति पत्र के साथ-साथ एक किट भी दिया जा रहा जिनमे उन अभ्यार्थीयों  के पोस्टिंग आर्डर, ड्यूटी पास, उनके परिवार और उनके वेलफेयर के लिए पूरी जानकारी, उनका एन०पी०एस० नंबर और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी शामिल है |

 

 

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button