Ferozepur News

रासलीला के अंतिम दिन भगवान श्री कृष्ण की मनोहर लीलाओ का वर्णनतथा फूल होली खेली

रासलीला के अंतिम दिन भगवान श्री कृष्ण की मनोहर लीलाओ का वर्णनतथा फूल होली खेली

रासलीला के अंतिम दिन भगवान श्री कृष्ण की मनोहर लीलाओ का वर्णनतथा फूल होली खेली

फ़िरोज़पुर, सितम्बर 9, 2024: रासलीला के अंतिम दिन भगवान श्री कृष्ण की मनोहर लीलाओ का वर्णन करने के अलावा बृज की लठमार तथा फूल होली खेली गई। पूरा पंडाल भगवान कृष्ण व किशोरी जूं के जयकारो से गूंज उठाया। श्री जी परिवार द्वारा राम बाग में आयोजित 10 दिवसीय समारोह में उद्योगपति समीर मित्तल व संजना मित्तल, राकेश मित्तल, रजनी मित्तल, अनीश मित्तल तथा रतन अग्रवाल, मीरा अग्रवाल व पुनीत अग्रवाल ने मुख्य सेवायत की भूमिका निभाई, जबकि भोजन प्रशाद की सेवा पुनीत गोयल, राजेश सिंगला तथा प्रवेश गोयल द्वारा की गई।
रासलीला में राधा रान की मुद्रिका चोरी की लीला दिखाई गई, जिसके बाद राधा रानी सहित सखिया वृक्ष के नीचे विश्राम कर रहे ठाकुर जी की लकुट, कमरिया, सिरपेच, मुरली, करधनी चोरी कर लेती है। उसके बाद श्याम सुंदर सखी का रूप धारण करके बरसाना जाते है और सारा सामान लेते है। इस तरह ठाकुर जी की सखियो के साथ हुई नोकझोंक का सभी ने खूब आन्नद लिया।
उसके बाद कार्यक्रम में बृज की होली गायन शुरू हुआ। नंदगांव के सखा और बरसाना की सखियो में आपस में लठमार होली खेली। मीठी गालियां बृज भाषा में एक दूसरे को सुनाकर आन्नदित किया। सभी ने लठमार होली, फूल होली, लड्डू होली खेली और सभी भक्त भजनो पर झूम उठे। श्री कृष्ण द्वारा पंडाल में होली का सिलेंडर चलाकर गुलाल की होली का शगुन किया गया।
पियूष बांसल ने बताया कि दस दिन तक सहयोग देने वाले सभी का आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि अंतिम दिन सभी की आंखे आंसूओ से भर आई।
इस अवसर पर पियूष बांसल, राहुल ङ्क्षसगला, विजय बहल, प्रेम बहल, मनीश, दिवाकर मित्तल, हिमांशु, पियूष गुप्ता, अनिश, विपुल गोयल, अशोक, कपिल, गौरव, अभिषेक, साहिल, संदीप, एडवोकेट अविनाश गुप्ता, गोपी, गगन, विशाल शर्मा, रितू कटारिया, रीमा धवन, शालू, अनु नंदा, लक्ष्मी, शशि सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button