Ferozepur News

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150 वें जन्मदिवस की स्मृति में फिरोजपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर  11 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता हि सेवा” पखवाड़ा का आयोजन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150 वें जन्मदिवस की स्मृति में फिरोजपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर  11 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता हि सेवा” पखवाड़ा का आयोजन

Ferozepour, September 28, 2019: (Harish Monga): राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150 वें जन्मदिवस की स्मृति में फिरोजपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर  11 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता हि सेवा” पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है । मंडल रेल प्रबंधक, श्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि 17 सितम्बर को माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर तथा इसके बाद 21 सितम्बर को “प्लास्टिक के कचरे के संकलन” पर मुख्य ध्यान देते हुए सामूहिक श्रमदान किया गया, जिसमें 1800 किग्रा० प्लास्टिक का कचरा इकठ्ठा किया गया | आज दिनांक 28 सितम्बर को पुनः शहीदे आजम भगत सिंह जी के 112 वें जन्म दिवस के अवसर पर फिरोजपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन परिसर, इसके आस-पास के क्षेत्रों, रेलवे ट्रैक तथा विशेषकर रेलवे कॉलोनियों में 400 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने सुबह 7 से 9 बजे तक व्यापक सामूहिक श्रमदान में भाग लेकर 35 पालीबैग में 800 किग्रा प्लास्टिक कचरा इकठ्ठा किया । श्रमदान कार्यक्रम में डिप्टी कमिश्नर, फिरोजपुर श्री चन्दर गैंड जी ने भाग लिया | मंडल रेल प्रबंधक, श्री राजेश अग्रवाल के साथ डिप्टी कमिश्नर, फिरोजपुर श्री चन्दर गैंड ने स्टेशन के आस-पास के लगभग 5 किमी० के क्षेत्र जैसे बस्ती टंका वाली, वाशिंग लाइन, बर्ट रोड आदि जगहों पर जाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया | 
         इस अवसर पर एडीआरएम श्री सुखविंदर सिंह, श्री एन० के० वर्मा, सीएमएस श्री अमरेन्द्र चटर्जी व अन्य अधिकारीगण, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं, स्वंय सेवकों तथा एनआरएमयू, यूआरएमयू, ओबीसी, एससी-एसटी के प्रतिनिधियों ने भी श्रमदान किया । 
         मंडल रेल प्रबंधक, श्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि स्टेशनों के आस-पास के क्षेत्र में स्वच्छता के साथ-साथ रेल परिसरों में भी प्लास्टिक को एकत्रित करने जैसी बातों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । उन्होंने यात्रियों एवं कर्मचारियों से अपील किया कि वे एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग न करे | दिनांक 2 अक्टूबर 2019 से “एकल उपयोग प्लास्टिक” के प्रतिबंध के लिए लोगों को तैयार किया जा रहा है । वेंडरों को भी प्लास्टिक का उपयोग न किये जाने के बारे में संवाद के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है । 
        डिप्टी कमिश्नर, फिरोजपुर श्री चन्दर गैंड ने लोगों को संबोधित करते हुए उनको शहीदे आजम भगत सिंह जी के 112 वें जन्म दिवस की बधाइयाँ दी | उन्होंने लोगों से कहा कि रेलवे परिसर, रेलवे ट्रैक और इसके आस-पास के इलाकों को स्वच्छ रखे तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करे तथा देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने में अपना सहयोग करे | उन्होंने वाशिंग लाइन के पास के लोगों को कहा कि वे रेलवे ट्रैक व इसके आस-पास कचरा न डाले |

Related Articles

Back to top button