Ferozepur News
मयंक फ़ाउंडेशन द्वारा संचालित संतोष सेवा कुंज में निःशुल्क सिलाई स्कूल के प्रथम बैच को सर्टिफिकेट वितरित किए
मयंक फ़ाउंडेशन द्वारा संचालित संतोष सेवा कुंज में निःशुल्क सिलाई स्कूल के प्रथम बैच को सर्टिफिकेट वितरित किए
1 फ़रवरी से दूसरा निःशुल्क कटिंग व सिलाई स्कूल का बैच होगा शुरू
फिरोजपुर (7 जनवरी) महिलाओ को हाथ का हुनर देने तथा उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से मयंक फाऊंडेशन द्वारा संतोष सेवा कुंज में प्रतिभा नि:शुल्क सिलाई स्कूल की स्थापना मई महीने में करी गयी थी। इस प्रोजैक्ट में पहले बैच में 20 महिलाओ को सिलाई व कपड़े की कटाई की नि:शुल्क ट्रेनिंग देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया।
मयंक फ़ाउंडेशन के सचिव राकेश कुमार ने बताया कि प्रोजैक्ट का मुख्य उद्देश्य महिलाओ को खुद के पैरो पर स्टैंड करना है ताकि वह सिलाई सीखकर स्वैरोजगार कर सके। महिलाओं के चयन में जिला प्रोग्राम अधिकारी का विशेष सहयोग रहा है। उन्होंने बताया कि महिलाओ को मशीनो से लेकर कपड़ा सहित अन्य सामग्री संतोष सेवा कुंज द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गई।
प्रशिक्षण पूरा होने पर सभी सिखलाईं प्राप्त महिलाओं को सर्टिफिकेट भेंट किए गए। इस अवसर पर ट्रेनिंग प्राप्त महिलाओं द्वारा सिलाई द्वारा बनाए गए वस्त्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। फ़ाउंडेशन के सदस्यो ने कहा कि आगामी समय में मातृशक्ति की भलाई हेतू अन्य प्रकल्प भी चलाए जाएंगे। महिलाओ को ट्रेनर भारती वधावन द्वारा कटिंग व सिलाई की ट्रेनिंग दी गई।
उल्लेखनी है कि संतोष सेवा कुंज मे मयंक फाऊंडेशन द्वारा निर्धन कन्याओ के लिए निःशुल्क कक्षाओं का भी प्रबंध किया गया है जिसमें पहले बैच मे मैट्रिक की 30 छात्राओं ने शिक्षा ग्रहण करी।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष रींकू ग्रोवर, फ़िरोज़पुर मेडीसिटी के डायरेक्टर सुबोध ककड़, डॉ जगदीप जोशी, समाज सेवक सूरज मेहता , सरबजीत शर्मा सनी व मयंक फ़ाउंडेशन से हरनाम सिंह, विकास गुंभर, मनोज गुप्ता, कमल शर्मा व दीपक शर्मा उपस्थित रहे।