मई माह में टिकट चेकिंग द्वारा 3.04 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित किया गया
मई माह में टिकट चेकिंग द्वारा 3.04 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित किया गया
फिरोजपुर, जून 6, 2024: फिरोजपुर मंडल के टिकट चेकिंग दल द्वारा ट्रेनों में अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहे यात्रियों की इस प्रवृति पर रोक लगाने हेतु ट्रेनों में सतत् टिकट चेकिंग किया जा रहा है।
मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ एवं मुख्य टिकट निरीक्षकों द्वारा मई, 2024 के दौरान ट्रेनों में टिकट चेकिंग के दौरान कुल 31833 यात्री बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा करते हुए पाए गए एवं उनसे जुर्माने के तौर पर लगभग 3.04 करोड़ रूपये का राजस्व वसूल किया गया। अब, ट्रेन में यात्रा के दौरान रेल यात्री के पास कैश (नकद धन) ना होने की स्थिति में भी ऑन-बोर्ड टिकट चेकिंग स्टाफ के पास उपलब्ध हैण्ड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) के माध्यम से क्यूआर कोड / यूपीआई स्कैन कर भुगतान कर सकते है। वर्तमान वित्त वर्ष के जनवरी माह में क्यूआर कोड / यूपीआई स्कैन द्वारा टिकट जाँच सम्बन्धी ट्रांजैक्शन से फिरोजपुर मंडल को 1.31 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ जो मई माह में बढ़कर 7.30 लाख रूपये हो गया। जनवरी और मई माह की क्यूआर कोड / यूपीआई स्कैन द्वारा अर्जित राजस्व की तुलना करने पर फिरोजपुर मंडल को 557 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। फिरोजपुर मण्डल में समय-समय पर क्यूआर कोड के सम्बन्ध में अभियान चला कर रेल यात्रियों को जागरूक किया जाता है, जिसके फलस्वरूप उपयोगकर्ताओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
मंडल के रेलवे स्टेशनों को साफ़-सुथरा बनाए रखने तथा आम जनता को स्टेशनों पर गंदगी फैलाने से रोकने एवं उनको साफ-सफाई के प्रति जागरूक बनाने के लिए मंडल के मुख्य स्टेशनों पर नियमित जाँच की जाती है। इसके फलस्वरूप मई माह में 301 यात्रियों को स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के कारण (एंटी लिटरिंग एक्ट) उनसे 54 हजार रूपये से अधिक वसूल किये गए। साथ ही समय-समय पर साफ़-सफाई के प्रति यात्रियों को जागरूक करने हेतु सफाई अभियान भी चलाया जाता है।
फिरोजपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ रेल राजस्व में बढ़ोतरी के साथ-साथ यात्रियों की मदद कर सामाजिक कर्त्तव्य भी निभा रहे हैं क्योंकि कार्य के प्रति समर्पित टिकट चेकिंग स्टाफ के मनोबल को बढ़ाने के लिए समय-समय पर रेल प्रशासन द्वारा उन्हें प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर उनको सम्मानित किया जाता हैं। इसी कड़ी में दिनांक 02.06.2024 को अम्बाला मंडल के साधुगढ़ एवं सरहिंद के बीच डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर लाइन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में रेलगाड़ी संख्या 04681 (कोलकाता-जम्मू समर स्पेशल) में ड्यूटी कर रहे फिरोजपुर मंडल के 4 टिकट चेकिंग स्टाफ ने देखा कि पटरी से उतरी मालगाड़ी के इंजन में लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट घायल अवस्था में फंसे हुए है।
सतर्कता का परिचय देते हुए टिकट चेकिंग स्टाफ ने इंजन के सामने का शीशा तोड़कर चालकदल को बाहर निकाला और तुरंत कण्ट्रोल, मेडिकल, आरपीएफ/जीआरपी को सूचित किया, जिसके बाद चालक दल को एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया।
मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू ने बताया कि फिरोजपुर मंडल में टिकट चेकिंग अभियान जारी रहेंगे। टिकट चेकिंग का मुख्य उद्देश्य रेलवे टिकटों की बिक्री में सुधार और कोई भी यात्री बिना टिकट लेकर यात्रा न करें अर्थात् फिरोजपुर मंडल में शून्य टिकट रहित यात्रा का लक्ष्य रखा गया है।