Ferozepur News

मंडी लाधुका के रक्तदानियों ने किया  85 यूनिट्स रक्क्तदान

श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसाइटी फ़ाज़िल्का ने मंडी लाधुका निवासियों के सहयोग से लगाया रक्क्तदान शिविर

मंडी लाधुका के रक्तदानियों ने किया  85 यूनिट्स रक्क्तदान
श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसाइटी फ़ाज़िल्का ने मंडी लाधुका निवासियों के सहयोग से लगाया रक्क्तदान शिविर
मंडी लाधुका के रक्तदानियों ने किया  85 यूनिट्स रक्क्तदान
फ़ाज़िल्का, 26.7.2020:
रक्तदान को महादान तो  कहा ही जाता है और जब बात फ़ाज़िल्का या फ़ाज़िल्का के साथ लगते गाँवो की हो  तो भला रक्क्तदान में पीछे कैसे हो सकते है  फाजिल्का की रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी संस्था श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी , दुख निवारण श्री बाला जी धाम फाजिल्का द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन मंडी लाधुका के समूह मंडी निवासी, ग्राम पंचायत के सहयोग से श्री गुरुद्वारा साहिब में किया गया जिसमेमंडी लाधुका के  रक्तबांकुरो ने 85  यूनिट्स रक्क्तदान कर डाला यह कैम्प संस्था द्वारा कोविड 19 के चलते पहली बार आउटडोर लगाया गया इस से पहले पिछले 4 महीनों से लगातार फ़ाज़िल्का सिविल अस्पताल में ही कैम्प लगाए जा रहे थे  ब्लड बैंक फाजिल्का के बी टी ओ डॉक्टर अर्शदीप कम्बोज के नेतृत्व में मैडम आशा डोडा, मैडम रितु ,रजनीश चलाना, छिंदर सिंह,  राज सिंह, रणजीत सिंह के विशेष प्रयास और सहयोग से सफल सम्पन्न हुआ कैम्प में कोविड 19 को लेकर सरकार के आदेशो का पालन किया गया, सैनिटाइजर, मास्क, एवम सोशल डिस्टेंस का पूर्ण तौर पर पालन किया गया|
जानकारी देते संस्था शिविर प्रभारी राजीव कुकरेजा एवं प्रोजेक्ट प्रभारी नीरज खोसलाव प्रेस सचिव रितिश कुक्कड  ने बताया कि संस्था द्वारा कोविड 19 में ये पहला आउटडोर और 20 वा कैम्प था जिसमे मंडी वासियो द्वारा 85 यूनिट्स रक्क्तदान किया गया यह मंडी लाधुका में 9 वा कैम्प था फ़ाज़िल्का में रोजाना 25 यूनिट्स की लागत हो रही है और किसी मरीज को परेशान न होना पड़े इस लिए संस्था द्वारा समय समय पर रक्क्तदान शिविर का आयोजन कर ब्लड बैंक का स्टॉक पूरा करने के लिए प्रयास करते आ रही है जिसके चलते अब तक कोविड 19 में संस्था द्वारा 19 कैंपो में 1700 यूनिट्स रक्क्तदान करवाया और ब्लड बैंक द्वारा अब तक 1900 यूनिट्स के करीब मात्र 4  महीनों में पेशेन्ट को इशू किया ब्लड बैंक के पास हर समय 100 यूनिट्स का स्टॉक मतलब 4 दिन का स्टॉक स्टोर में रहता है स्टॉक को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा रक्क्तदान कैम्प लगा कर रक्क्तदान करवा दिया जाता है
इस कैम्प  में सैंडी असीजा, पम्मा मेडिकल, निगम मनचंदा, शिवम मनचंदा, राज तिलक,संदीप सिंह, कुलविंदर सिंह, अजय वढेरा,साजन वढेरा,रमन कालड़ा,पंकज नरूला, अंकुश वढेरा,मोहित डोडा, अमित मनचंदा,अजय गुम्बर,अरविंद गगनेजा,बंटी वढेरा, जिमी कम्बोज ,राहुल कुक्कड,अंकित नागपाल,
बलजिंदर सिंह,राकेश कुमार ,काका धवन,समूह ग्राम पंचायत मंडी लाधुका सरपंच, मेम्बर्स के अनथक प्रयास से कोविड 19 में कैम्प को सफल बनाया और सभी रक्तदानियों को कोविड से बचाव संम्बन्धी सबको जागरूक किया|इस मौके संस्था के सदस्य राघब नागपाल ,गिरधारी सिलग, सतविंदर खुराना,अमित मुंजाल, नवीन वॉट्स द्वारा सभी रक्तदानियों को मेडल और प्रशंसा पत्र देकर सन्मानित किया और सभी रक्तदानियों का आभार व्यक्त किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button