मंडल कार्यालय, फिरोजपुर में श्रीमती महादेवी वर्मा जी की जयंती का ऑनलाइन आयोजन
मंडल कार्यालय, फिरोजपुर में श्रीमती महादेवी वर्मा जी की जयंती का ऑनलाइन आयोजन
फिरोजपुर, 26.03.2021 : मंडल कार्यालय, फिरोजपुर में श्रीमती महादेवी वर्मा जी की जयंती का ऑनलाइन आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल, अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री भूपेंद्र प्रताप सिंह तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बलबीर सिंह ने दीप प्रज्वलित करके तथा उनको श्रद्धा-सुमन अर्पित करके किया |
मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि श्रीमती महादेवी वर्मा जी को हिंदी साहित्य में छायावाद के चार प्रमुख स्तम्भों में से एक माना जाता है । इन्हें आधुनिक युग की मीरा भी कहा जाता है| उनके द्वारा महिलाओं के उत्थान तथा समाज कल्याण के लिए किए गए कार्य उनकी रचनाओं में झलकते है | उन्होंने प्रयाग महिला विद्यापीठ के विकास कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया । उनकी प्रमुख रचनाओं में मेरा परिवार, स्मृति की राहें, पथ के साथी, श्रृंखला की कड़ियाँ तथा अतीत के चलचित्र आदि शामिल हैं | अपने बचपन की आत्मकथा “मेरे बचपन के दिन” में श्रीमती वर्मा ने लिखा कि उनका सौभाग्य था कि उनका जन्म एक उदार परिवार में ऐसे समय में हुआ जब लड़की को परिवार पर बोझ माना जाता था |
इस अवसर पर अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी ने श्रीमती महादेवी वर्मा जी के जीवन तथा रचनाओं के बारे में विचार व्यक्त किए | इस अवसर पर आज एक स्वरचित रचनाओं की काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया | इस काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को ₹2000, द्वितीय को ₹1500, तृतीय को ₹1000 तथा तीन सांत्वना पुरस्कार प्रत्येक को ₹500 प्रदान किए गए | इस कार्यक्रम का संचालन स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जालंधर कैंट द्वारा किया गया था |