“भारतीय रेलवे में स्वच्छता ही सेवा – 2024 अभियान “स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता” की सशक्त थीम के साथ आयोजित किया गया ”
“भारतीय रेलवे में स्वच्छता ही सेवा – 2024 अभियान “स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता” की सशक्त थीम के साथ आयोजित किया गया ”
“फिरोजपुर मंडल में 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया गया I”
फिरोजपुर , 15-10-2024: उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” की थीम के साथ दिंनाक 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान का आयोजन किया गया, साथ ही साथ रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार “स्वच्छता पखवाड़ा-2024” अभियान का आयोजन फिरोजपुर मंडल के द्वारा दिंनाक 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक किया गया I
फिरोजपुर मंडल में 17 सितम्बर’ 2024 को स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू ने मंडल कार्यालय के प्रांगण में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर किया, इसके बाद वृक्षारोपण किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान फिरोजपुर मंडल में कुल 35 स्टेशनों पर यह अभियान चलाया गया I इस अभियान के दौरान 11,225 कर्मचारियों और यात्रियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई तथा 5 स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा कर्मचारियों एवं यात्रियों को जागरूक किया गयाI इस अभियान के दौरान “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत 5500 लोगों ने भाग लिया तथा 125000 पौधे लगाये गए I कुल 76 स्वच्छता लक्षित इकाई (CTU) चिन्हित किये गए और इनकी गहनता से सफाई की गई I इस अभियान में 1340 कर्मचारियों, यात्रियों एवं अन्य सामाजिक संगठनों ने भाग लिया I इस अभियान में 26,55,000 वर्ग मीटर स्थल को साफ किया गया तथा कुल 0.7 टन कचरा हटाया गया I कुल 65 किलोमीटर ट्रैक पर से कूड़े को उठाकर साफ किया गया तथा 7 रेलगाड़ियों और 7 रेलवे कॉलोनियों में यह सफाई अभियान चलाया गया I
फिरोजपुर मंडल में 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया गयाI फिरोजपुर मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारम्भ 01 अक्टूबर को मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू के द्वारा कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिला कर किया गया I फिरोजपुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों, शेडों एवं अन्य स्टेशनों पर स्टेशन निदेशकों एवं अन्य अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों एवं यात्रियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई I फिरोजपुर मंडल में 02 अक्टूबर गाँधी जयंती को “स्वच्छ भारत दिवस” के रूप में मनाया गया I इस दिन अनेक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गएI “हेल्थ फॉर रन” का आयोजन मंडल कार्यालय के अलावा प्रमुख स्टेशनों पर किया गया। मंडल रेल प्रबंधक तथा मंडल के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा व्यापक श्रमदान किया गया I स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में रेलवे स्टेशन, स्टेशन परिसर, ट्रेनों, पटरियों, रेलवे कार्यालयों, कॉलोनियों, कोचिंग डिपो एवं हॉस्पिटलों की स्वच्छता पर मुख्यतः ध्यान केन्द्रित किया गया एवं सुनिश्चित किया गया कि स्वच्छता के हर पहलू में ठोस सुधार हो। पखवाड़े के दौरान यात्रियों, रेलकर्मियों एवं वेंडरों आदि को “सिंगल यूज प्लास्टिक” के दुरूपयोग के प्रति जागरूक किया गया। स्टेशनों के साथ-साथ ट्रेनों में भी यात्रियों से स्वच्छता के फीडबैक प्राप्त किए गए और उनकी प्रतिक्रिया सकारात्मक रही। स्वच्छता जागरूकता से संबधित ऑडियो-विजुअल संदेशों को डिजिटल स्क्रीन तथा जन उद्दघोषना प्रणाली के माध्यम से स्टेशनों पर रिले किया गया। इस अभियान में रेल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों, गैर सरकारी संगठन, स्वंय सेवकों, विभिन्न यूनियन के प्रतिनिधियों ने बड़े पैमाने पर हिस्सा लेकर सफल बनाया।