Ferozepur News
बेसहारा लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है एफ.एच.एस डब्ल्यू. सोसाइटी एवम अपना घर संस्था :रितीश कुक्कड़
बेसहारा लोगों के लिए सहारा बन रही है फ्रेंड्स हेल्थ और स्पोर्ट्स वेलफेयर सोसायटी
बेसहारा लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है एफ.एच.एस डब्ल्यू. सोसाइटी एवम अपना घर संस्था :रितीश कुक्कड़
बेसहारा लोगों के लिए सहारा बन रही है फ्रेंड्स हेल्थ और स्पोर्ट्स वेलफेयर सोसायटी
फाजिल्का /फ़िरोज़पुर 25 दसंबर, 2023 : पिछले लम्बे समय से फाजिल्का की एक मात्र संस्था जो की सड़क पर नरक भरी जिंदगी बतित्त कर रहे लोगो को आश्रम पहुंचा कर एक नेक कार्य कर रही है । इस के बारे में जानकारी देते हुए फ्रेंड्स हेल्थ और स्पोर्ट्स वेलफेयर सोसायटी से सचिव रितीश कुक्कड़ ने बताया की पिछले लम्बे समय से उनकी संस्था की तरफ से सामाजिक कार्य किए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि संस्था की तरफ से सड़क पर पड़े बेसहारा व्यक्ति जो की बोलने , चलने या खाने पीने में असमर्थ है उनको अपने दोस्तो व् सोसाइटी के सदस्यों एवम पी.नागपाल जी के सहयोग के मां माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपना घर संस्था भरतपुर श्री गंगानगर भेजा जाता था ।
उन्होंने बताया कि पिछले लम्बे समय से फाजिल्का फिरोजपुर रोड पर बेसहारा घूम रहे तीन प्रभु का रेस्क्यू किया जा रहा था तीनो को सोसाइटी के सदस्यों के सहयोग से अपना घर आश्रम रैड क्रॉस सोसाइटी से आए सेवादारों की मदद से फरीदकोट भेजा गया।उन्होंने बताया कि अपना घर आश्रम की तरफ से अब उनकी देखभाल की जाएगी ।
उन्होंने बताया कि उनकी संस्था की तरफ से सड़क पर रह रहे बेसहारा व्यक्तियों को नरक भरी जिंदगी से निकाला कर अपना घर आश्रम रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदकोट भेजा जाएगा । इस कार्य में उनके साथ राजीव चोपड़ा, अरूण बब्बर ,राजीव दावड़ा,परमदीप शाह,नितिन कामरा,रमन सेतिया, करण दुआ , अमित सचदेवा,पारस कटारिया, समीर असीजा, सैम घई,सचिन ,वंश शर्मा ,सुग्रीव,वंश छाबड़ा और फ्रेंड्स जिम के नौजवान हाजिर थे।
फोटो: रेस्क्यू के समय की तस्वीर एवम आश्रम में जाने के बाद की तस्वीर।