Ferozepur News

फिरोजपुर में ओपन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का आगाज, विभिन्न जिलो से पहुंचे 200 से ज्यादा खिलाड़ी

खिलाडिय़ो ने दिखाए हैरानीजनक करतब, विजेताओ का किया सम्मान

फिरोजपुर में ओपन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का आगाज, विभिन्न जिलो से पहुंचे 200 से ज्यादा खिलाड़ी
फिरोजपुर में ओपन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का आगाज, विभिन्न जिलो से पहुंचे 200 से ज्यादा खिलाड़ी
-खिलाडिय़ो ने दिखाए हैरानीजनक करतब, विजेताओ का किया सम्मान-
-सीमावर्ती जिले में स्पोटर्स को बढ़ावा देने में डीसीएम ग्रुप का अहम योगदान: अजलप्रीत-
फिरोजपुर, 17 अक्तुबर, 2021:
फिरोजपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा रविवार को एक दिवसीय ओपन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का आगाज डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में किया गया, जिसमें फिरोजपुर सहित फाजिल्का, मोगा, अमृतसर के 200 से ज्यादा ताइक्वांडो खिलाडिय़ो ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि भारतीय सेना के पूर्व ब्रिगेडियर व डीसीएम ग्रुप के डॉयरैक्टर एडमिन नवदीप माथुर थे, जबकि सरप्रस्त अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष मन्नू शर्मा, सैक्रेटरी अवतार सिंह, पंकज चौरसिया, पीआरओ विक्रमादित्या शर्मा, डिप्टी हैड स्पोर्टस अजलप्रीत  सहित अन्य ने विशेष रूप से हिस्सा लिया।
सरप्रस्त अशोक शर्मा और टैक्निकल डॉयरैक्टर मास्टर पंकज चौरसिया ने बताया कि चैम्पियनशिप श्री अनिरूद्ध गुप्ता की अध्यक्षता में हुई, जबकि कार्यक्रम का आगाज ज्योति प्रवज्जलित कर किया गया। अतिथियो द्वारा खिलाडिय़ो की हौंसला अफजाई की गई और खिलाडिय़ो द्वारा अपने ईंटे, पत्थर, लकडिय़ा पंच के माध्यम को तोडक़र सभी को हैरान कर दिया।
सम्बोधित करते हुए रिटायर्ड ब्रिगेडियर नवदीप माथुर ने कहा कि इस तरह की चैम्पियनशिप समय-समय पर होने से खिलाडिय़ो में प्रतिस्पर्धा के साथ प्रतियोगिता की भावना बढ़ती है और वह बुराईयो की तरफ जाने की बजाए उनमें अनुशासन की भावना पैदा होती है। उन्होंने कहा कि खेलो के माध्यम से खिलाड़ी का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। उनहोंने कहा कि जुड़ो-कराटे भारत की पौराणिक खेलो में एक है। यह खेल व्यक्ति को शारीरिक रूप से मजबूत बनाती है। उन्होंने सभी खिलाडिय़ो व आयोजको को बधाई भी दी।
स्पोर्टस हैड अजलप्रीत  ने कहा क डीसीएम द्वारा सीमावर्ती जिले में खेलो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला व स्टेट स्तरीय चैम्पियनशिप करवाई जा रही है ताकि खिलाडिय़ो में खेलो के प्रति रूझान बढ़े और सीमावर्ती जिले का नाम खेलो के क्षेत्र में विश्व में रोशन हो सके। उन्होंने कहा कि डीसीएम के स्कूलो में विद्यार्थियो को आर्चरी, गोल्फ, क्रिकेट, वॉलीबाल, लॉन टैनिस, बॉस्केटबाल, हॉकी, रोलर स्केटिंग, एथलैटिक्स, ताइक्वांडो, टेबल टैनिस, बिलियर्डस, चैस, कैरम, कूह विलेज की कोचिंग दी जा रही है।
कार्यक्रम में कोच रोहित कुमार, राहुल कल्याण, तीरथ सिंह, अमन कुमार, शिवानी सहोता, कुलबीर कौर, हरदीप सिंह, रमन सिंह, सुरप्रीत सिंह, साजन कुमार, सोनिया, शिवानी, राहुल हंस, अमरिन्द्र सिंह, राहुल धवन सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button