Ferozepur News

फिरोजपुर में एक शाम शहीदो के नाम का आयोजन, देश भक्ति के गीतो पर झूमे शहर वासी

-डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल द्वारा समाजसेवी व अन्य लोगो के सहयोग से शहीदो को समर्पित करवाया कार्यक्रम

फिरोजपुर में एक शाम शहीदो के नाम का आयोजन, देश भक्ति के गीतो पर झूमे शहर वासी
फिरोजपुर में एक शाम शहीदो के नाम का आयोजन, देश भक्ति के गीतो पर झूमे शहर वासी
-डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल द्वारा समाजसेवी व अन्य लोगो के सहयोग से शहीदो को समर्पित करवाया कार्यक्रम-
फिरोजपुर, 22 मार्च, 2025: शहीद-ए-आजम भगत ङ्क्षसह सुखदेव व राजगुरू के शहीदी दिवस को समर्पित डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल द्वारा अन्य संस्थाओ के सहयोग से एक शाम शहीदो के नाम म्यूजिकल इवनिंग का आयोजन किया गया। नामदेव चौंक स्थित सत्यापाल बागी पार्क में आयोजित इस समारोह में सैंकड़ो की संख्या में सामाजिक, धार्मिक संस्थाओ के प्रतिनिधियो के अलावा शहरियो ने हिस्सा लिया और देश भक्ति के गीतो का आन्नद उठाया।
स्कूल के जरनल मैनेजर मनरीत सिंह ने बताया कि एवीपी एक्टिविटी सीनियर सैकेंडरी अंजू राजपूत  द्वारा सभी का स्वागत किया गया, जिसके बाद स्कूल के संगीत विभाग की टीम द्वारा देश भक्ति के गीतो जैसे कि ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तू, साड्डे दिल ते फैन भगत सिंह लिखेयां, कर चले हम फिदां, लहरा दो, तेरी मिट्टी, छोड़ो कल की बाते, सुनाकर सभी का समां बांधा। मंच का संचालन वरिन्द्र सिंह और सुनीता खेड़ा द्वारा किया गया।
प्रिंसिपल अनुराधा चंदेल ने कहा कि स्कूल द्वारा समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। उन्होंने कहा कि भगत ङ्क्षसह ने जवानी के उम्र में अपने परिवार या अपने खुद के भविष्य की परवाह किए बिना देश हित में बलिदान दे दिया, जिससे युवाओ को प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह राजगुरू सुखदेव सोसायटी, अनिल बागी अस्पताल, राधे-राधे वैल्फेयर सोसायटी, फिरोजपुर फाऊंडेशन, विक्की लाईट हाऊस, बेरी टैंट हाऊस, आशु फोटोग्राफी, सिंगला इवेंटस का विशेष सहयोग रहा, जिनका स्कूल प्रशासन द्वारा सम्मान किया गया।  उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भारत विकास परिषद, सीनियर सिटीजन काऊंसिल, स्ट्रीम लाइन वैल्फेयर सोसायटी सहित अन्य सामाजिक संस्थाओ के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
शहीद भगत सिंह राजगुरू सुखदेव सोसायटी के पदाधिकारी जसविन्द्र सिंह संधू ने कहा कि स्कूल प्रशासन द्वारा शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में जो कार्यक्रम करवाया गया, उसके लिए डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल की टीम प्रशंसा की पात्र है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बच्चो को शहीदो का पाठ पढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शहीदो की खातिर ही हम आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहे हे।
इस अवसर पर वीपी सीनियर सैकेंडरी मधु चोपड़ा, एवीपी सीनियर सैकेंडरी दीपिका चोपड़ा, डीजीएम गगनदीप कौर, वीपी निलाक्षी गुप्ता, एव्ीपी एलीमैंट्री सोनिया गुलाटी, अस्टेट अधिकारी भुपिन्द्र सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button