फिरोजपुर मंडल द्वारा स्वच्छ भारत और फिटनेस अभियान के अंतर्गत एक क्रिकेट मैच का सफल आयोजन किया गया
“फिरोजपुर मंडल द्वारा स्वच्छ भारत और फिटनेस अभियान के अंतर्गत एक क्रिकेट मैच का सफल आयोजन किया गयाI”
फिरोजपुर, 22-9-2024: उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल द्वारा 14 सितंबर से 01 अक्टूबर, 2024 तक ’स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम के साथ भव्य स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 मनाया जा रहा है। यह अभियान 2 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ भारत दिवस समारोह के साथ समाप्त होगा। आज दिनांक 22 सितंबर, 2024 को स्वच्छ भारत और फिटनेस अभियान के अंतर्गत एक क्रिकेट मैच का आयोजन रेलवे स्टेडियम फिरोजपुर में किया गयाI यह क्रिकेट मैच रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच आयोजित किया गयाI रेलवे अधिकारी की टीम मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू की अगुआई में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे अधिकारी की टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 83 रन का टारगेट दिया I जवाब में स्कोर का पीछा करते हुए रेलवे कर्मचारी की टीम 61 रन पर सिमट गईI रेलवे अधिकारी की टीम ने 21 रन से यह मुकाबला जीत लियाI रेलवे अधिकारी के बल्लेबाज श्री जे के मीणा को मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया जिन्होंने मैच में 41 रन का योगदान दियाI
मंडल रेल प्रबंधक, फिरोजपुर श्री संजय साहू ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कियाI इस अवसर पर उन्होंने समाज को यह संदेश दिया कि अगर वे प्रतिदिन अपने दैनिक दिनचर्या में दौड़, खेलकूद, कसरत, योगा आदि शारीरिक गतिविधियों को शामिल करेंगे तो वे स्वस्थ रहेंगे तथा स्वस्थ व्यक्ति अपना कार्य सही तरीके से करता हैI