फिरोजपुर डिस्ट्रिक टेबल टैनिस एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय टेबन टैनिस चैम्पियनशिप का आयोजन
200 से ज्यादा खिलाडिय़ो ने लिया हिस्सा
फिरोजपुर डिस्ट्रिक टेबल टैनिस एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय टेबन टैनिस चैम्पियनशिप का आयोजन
– 100 से ज्यादा खिलाडिय़ो ने लिया हिस्सा –
फिरोजपुर, 2 दिसम्बर, 2024: युवाओ को खेलो में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से फिरोजपुर डिस्ट्रिक टेबल टैनिस एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय टेबन टैनिस चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के राय बहादुर विष्णु भगवान ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुई इस चैम्पियनशिप में पूरे जिले से 200 ज्यादा खिलाडिय़ो ने हिस्सा लिया। दीप प्रवज्जलित के साथ आयोजित चैम्पियनशिप में खिलाडिय़ो ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया।
संगठन सचिव अनु शर्मा ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में अंडर 11, 13, 15, 17, 19 गल्र्स व ब्वॉयज में मैच करवाए गए थे। उन्होंने बताया यह चैम्पियनशिप एसोसिएशन के प्रधान डा. अनिरूद्ध गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। अनु शर्मा ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में चुने हुए खिलाड़ी 5 से 9 दिसम्बर को जालंधर में हो रही स्टेट लेवल की चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि खिलाडिय़ो को उच्च स्तरीय ट्रेनिंग के लिए एसोसिएशन के कोच कोचिंग भी दे रहे है। इस अवसर पर महासचिव रंजन शर्मा, उपाध्यक्ष मनीश शर्मा, एडवोकेट अश्विनी शर्मा, कोषाध्यक्ष देवराज दत्ता, राहुल कक्कड़, रोहित शर्मा, एसबीएस यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार गजलप्रीत सिंह, दीपक शर्मा, राकेश कुमार, शिक्षा विभाग से अक्ष कुमार, लवकेश शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।
प्रवक्ता विक्रमादित्या शर्मा ने बताया कि चैम्पियनशिप में प्रतिभागियो और विजेताओ को ट्राफी व सर्टीफिकेट वे हैड इमीग्रेशन के संचालक तथा एसोसिएशन के सदस्य राहुल कक्कड़ द्वारा सपांस्र की गई। एसोसिएशन द्वारा राहुल कक्कड़ का भी विशेष सम्मान किया गया।
रंजन शर्मा ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा खिलाडिय़ो को प्रोत्साहित करने हेतू हर साल जिला स्तरीय चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन द्वारा टैबल टैनिस के ऐसे खिलाड़ी तैयार किए जा रहे है, जोकि विश्व स्तर में टेबिस टैनिस के क्षेत्र में सीमावर्ती जिले का नाम रोशन कर सके।
ये रहे परिणाम
अंडर-11 ब्वॉयज में अंगदवीर ङ्क्षसह, सुमान्यु, रूबाब, अंडर-13 में हर्षित बिंद्रा, अंगदवीर सिंह, हीरा, खुशमन, अंडर-15 में अभिनव बिंद्रा, हर्षित बिंद्रा, एरन चोपड़ा, मनमीत सिंह, अंडर-17 में अभिनव बिंद्रा, एरन चोपड़ा, मनमीत, हर्षित, अंडर-19 में अभिनव बिंद्रा, एरन, हर्षित, गुरशरण के अलावा मेन में अभिनव बिंद्रा तथा सुनील सिकरी ने क्रमानुसार पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया।
उसी तरह गल्र्स में अंडर-13 में राव्या, रूजल, खुशप्रीत, दिशा, अंडर-15 में भूमि शर्मा, लितिका, भव्या, स्मृद्धि, अंडर-17 में भूमि शर्मा, हरगुण, लितिका, अंडर-19 में लितिका, भूमि शर्मा, हरगुण, असकिरत के अलावा वूमेन में यशि शर्मा व धृति शर्मा ने पहले तीन स्थानो पर आकर ट्राफी हासिल की है।