Ferozepur News

डीसीएम इंटरनैशनल में कलर्स ऑफ इंडिया थीम के तहत वेव्ज वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन

डीसीएम इंटरनैशनल में कलर्स ऑफ इंडिया थीम के तहत वेव्ज वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन

डीसीएम इंटरनैशनल में कलर्स ऑफ इंडिया थीम के तहत वेव्ज वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन
-विद्यार्थियो ने भारतीय संस्कृति व सभ्याचार की बिखेरी झलक, तालियो की गडग़ड़ाहट से गूंजा से पंडाल-
फिरोजपुर,11 नवंबर, 2022
देश की संस्कृति व सभ्याचार की झलक बिखेरते हुए डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में – द पैलेट- कलर्स ऑफ इंडिया- की थीम के तहत वेव्ज वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कक्षा चौथी से दसवी के विद्यार्थियो द्वारा अपने भीतर छिपी प्रतिभा को मंच पर सभी के समक्ष उजागर किया और दर्शको की खूब तालिया बटौरी। बच्चो द्वारा हरियाणवी, राजस्थानी, कश्मीरी, गुजराती, मराठी, पंजाबी, हिमाचली गीतो जैसे कि कली कश्मीर की, भुमरो भुमरो, गोंदयाल मांडी है, केसरिया बालम, डांडिया, हिप-होप, रोबोटिक्स गीतो पर नृत्य किया ।
कर्यक्रम में शिक्षाविद्व कांता गुप्ता विशेष रूप से पहुंचे, जबकि डा: शील सेठी, डा. प्रवीण ढींगरा, नगर कौंसिल प्रधान रिंकू ग्रोवर, नॉयब तहसीलदार विजय बहल, समाजसेवी विपुल नारंग, एडवोकेट अश्विनी शर्मा, एडवोकेट नरेश कक्कड़, एडवोकेट पंडित सतीश शर्मा, विनय मेहत्ता, डीआर गोयल, पूर्व खेल डिप्टी डॉयरैक्टर सुनील शर्मा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। वार्षिक समारोह की अध्यक्षता डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने की।
दीप प्रवज्ज्लन के साथ आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियो द्वारा गीत के माध्यम से अतिथियो का स्वागत किया तो वहीं सरस्वति वंदना व शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत किया गया।
डिप्टी सीईओ डा. गोपन गोपालाकृष्णन ने अतिथियो का स्वागत किया और वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिला होने के बावजूद डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल द्वारा विद्यार्थियो को उनकी रूचि के मुताबिक ऐसी शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है ।
सम्बोधित करते हुए डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने डीसीएम के 75 वर्ष के इतिहास से परिचित करवाया। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिले में विद्यार्थियो को ऐसी शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है जोकि उनके प्रोफैशनल जीवन में काम आ सके। उनका मनोरथ विद्यार्थियो को विश्वस्तरीय व 21वी सदी के मुताबिक शिक्षा देना है ताकि बच्चो का स्र्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि डीसीएम द्वारा ना सिर्फ शिक्षा बल्कि खेलो के क्षेत्र में भी अहम कदम उठाए जा गए है। जिले का नाम विश्व के मानचित्र पर चमकाना डीसीएम का एकमात्र उद्देश्य है।
विद्यार्थियो ने सामाजिक बुराईयो जैसे विदेश में जा रही युवा पीढ़ी को देश प्रेम से जोडऩे का संदेश देने के मनोरथ से आट्टे दी चिड्डी नाटक पेश कर सभी को भाव-विभोर कर दिया। वहीं सोशल मीडिया के बढ् रहे प्रचलन व उसके दुष्प्रभावो के बारे मेंं भी सभी को संदेश दिया तथा मोबाइल फोन के बढ़ते दुष्प्रभावो को दर्शाते हुए विद्यार्थियो द्वारा माइम पेश की गई। विद्यार्थियो द्वारा पेश की गई शानदार प्रतिभा को देखकर पूरा पंडाल तालियो की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा।
वार्षिक पारितोषिक समारोह के दौरान अतिर्थियो द्वारा पूरे वर्ष में होने खेल, शिक्षा, विज्ञान के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियो को स्पोर्ट स्टॉर, विजकिड्, शाईनिंग स्टॉर, गुड़ समैरिटन, यंग-पिकासो, शत फीसदी अटैंडेंस, रामानुजन अवार्ड, यंग आईन्सटाइन अवार्ड सहित स्पैशल अचीवमेंट अवार्ड देकर नवाजा गया।
विद्यार्थियो अर्शिया, शाइन, सचिन, विधि, अजलप्रीत, अतुल्य, कृति, सक्षम, दीया ने कहा कि वार्षिक समारोह में हिस्सा लेकर जहां उनकी भीतर छिपी प्रतिभा उभरी है तो वहीं उनहें मंच पर आने का सुअवसर प्रदान हुआ है।
मंच का संचालन टीचर्स ईला, रीटा, दुर्गा सहित छात्राओ ने किया तो वहीं डीसीएमआई रॉकर्स बैंड ने मधुर धुन बजाकर सभी को अपनी तरफ केन्द्रित किया।
कार्यक्रम के अंत में डिप्टी प्रिंसिपल मधु गुप्ता ने आए सभी मेहमानो, अध्यापको, छात्रो सहित स्टॉफ का धन्यवाद किया । स्कूल में विद्यार्थियो का शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियो में भी प्रोत्साहित किया जाता है ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।
इस अवसर पर वीपी मनरीत सिंह, वीपी सीनियर सैकेंडरी अभिषेक अरोड़ा, राजेश बेरी, गगनदीप कौर, राबिया, दीपिका चोपड़ा, गायत्री, मनजीत कौर, सोनिका अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button