प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर में आरम्भ हुए सवा लाख हनुमान चालीसा के पाठ, शनिवार को सजेगा आकर्षक दरबार
प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर में आरम्भ हुए सवा लाख हनुमान चालीसा के पाठ, शनिवार को सजेगा आकर्षक दरबार
फिरोजपुर , 5.5.2023: प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर, राम बाग रोड़ छावनी में आरम्भ हुए सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ हर्षोल्लास के साथ आरम्भ हुए। पहले दिन मन्दिर प्रांगण में चार्टर्ड अकाऊंटेंट सुशील अग्रवाल और समाजसेवी सुनील कुमार ने परिवार सहित पूजन करवाया।
मन्दिर प्रांगण को दुल्हन की भांति सजाया गया और भक्ति भाव से हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने के बाद भगवान के चालीसा शुरू किए गए। सबसे पहले अमृतवेला प्रभातफेरी सोसायटी के सदस्यो ने सामूहिक जाप किए।
उसके पश्चात सैंकड़ो की संख्या में महिलाए, पुरूष और बच्चे पहुंचे, जिन्होंने मनोभावो से हनुमान जी के चालीसा किए। श्री बांके बिहारी मन्दिर की महिला मंडल द्वारा भी हनुमान जी के चालीसा किए गए।
मन्दिर के संस्थापक एडवोकेट योगेश गुप्ता ने कहा कि सुबह 5 से रात्रि 11 बजे तक मन्दिर में हनुमान चालीसा के पाठ 25 मई तक होंगे और रोजाना रात्रि 8 से 10 बजे सामूहिक पाठ होंगे। हरेक शनिवार और मंगलवार को हनुमान जी का आकर्षक श्रृंगार होगा।
प्रधान सुशील गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुनील जैन ने कहा कि हनुमान जी के चालीसा करने से संकटो व दु:खो से मुक्ति मिलती है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी के इस महा उत्सव में पाठ करने में भक्तो में काफी उत्साह पाया जा रहा है।