पोष संक्रांति के उपलक्ष्य में फिरोजपुर फाऊंडेशन ने 700 कन्याओ को वितरित की रिफ्रैशमेंट
पोष संक्रांति के उपलक्ष्य में फिरोजपुर फाऊंडेशन ने 700 कन्याओ को वितरित की रिफ्रैशमेंट
फिरोजपुर, 16 दिसम्बर, 2021
पौष मास की संक्रांति के उपलक्ष्य में फिरोजपुर फाऊंडेशन द्वारा छावनी के सबसे प्राचीन कन्या स्कूल डीएवी गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल मेें रिफ्रैशमेंट वितरिण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फाऊंडेशन के पदाधिकारियो द्वारा 700 से ज्यादा कन्याओ को फ्रूट, बिस्किट सहित अन्य खाद्य सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में हरीश गोयल, कमल कोछड़ व ललित मोहन गोयल ने विशेष रूप से हिस्सा लिया।
शैलेन्द्र शैली व पवन बांसल ने बताया कि उनकी फाऊंडेशन द्वारा पिछले अढ़ाई वर्षो से दोपहर व सांय का भोजन सिविल अस्पताल सहित उन जरूरतमंदो तक पहुंचाया जाता है, जो लोग वाकई जरूरतमंद है। उन्होंने कहा कि समाजसेवा के कार्य को आगे बढ़ाते हुए फॉऊंडेशन के सदस्यो द्वारा स्कूल में छात्राओ को रिफ्रैशमेंट देने के अलावा उनके साथ विचार सांझा किए गए। उनके द्वारा रोजाना ऑफिसर कॉलोनी स्थित दिव्यांग बच्चो के स्कूल में भी दूध पिलाया जाता है।
जिम्मी कक्कड़, पवन बांसल, गुरप्रीत ढिल्लो ने बताया कि फाऊंडेशन द्वारा गौ सेवा में कदम आगे बढ़ाते हुए बीमार गऊओ के अलावा गोशाला में जाकर गऊओ की सेवा की जाती है। हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेलवे रोड़ पर पैच को ग्रीन करने पर ध्यान दिया जा रहा है।
प्रिंसिपल नीरू अरोड़ा, कांता अरोड़ा सहित अन्य अध्यापको ने फाऊंडेशन सदस्यो का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने विद्यार्थियो की वैल्फेयर में बढिय़ा कदम उठाया। इस अवसर पर जिम्मी कक्कड़, सुनील अरोड़ा, विकास पासी, राहुल ओबराय, विशाल सेठी, कमल कोछड़, हरीश गोयल, विक्की अनेजा, अनुज, मनोज ऐरी सहित अन्य उपस्थित थे।