Ferozepur News
पंजाब सरकार गेहूँ पर किसानो को 300 रूपएं प्रति क्विंटल बोनस दे: राणा सोढ़ी
बोले: भगवंत मान डीजल पर स्टेट टैक्स कम करके किसानो को राहत प्रदान करे
पंजाब सरकार गेहूँ पर किसानो को 300 रूपएं प्रति क्विंटल बोनस दे: राणा सोढ़ी
-बोले: भगवंत मान डीजल पर स्टेट टैक्स कम करके किसानो को राहत प्रदान करे-
फिरोजपुर, 15.4.2022:
भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने पंजाब सरकार से मांग की है कि जिन किसानो की गेहूं की उपज 30 से 35 फीसदी कम हुई है, उन्हें 300 रूपएं प्रति क्विंटल बोनस दिया जाना चाहिए। राणा सोढ़ी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत ङ्क्षसह मान अगर करोड़ो रूपए शपथ ग्रहण समारोह पर खर्च सकते है तो उन्हेे राज्य के छोटे किसानो की मदद के लिए भी आगे आना चाहिए। उन्होंने पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को सलाह दी है कि डीजल पर स्टेट सरकार द्वारा वसूले जाने वाले टैक्स में भी कटौती की जानी चाहिए ताकि किसानो को राहत की सांस मिल सके।
राणा सोढ़ी ने कहा कि एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार प्रति एकड़ चार क्विंटल गेहूं की पैदावार में कमी आई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खरीद में कट लगाए जाने की बजाय किसानो को बोनस देना चाहिए। सोढ़ी ने कहा कि एक तरफ सरकार द्वारा स्वयं को किसानो का हितैषी बताया जा रहा है तो दूसरी तरफ किसानो की समस्याओ पर ध्यान देने की बजाय भगवंत सरकार का चुप्पी वाला रवैया अनेको तरह के सवाल पैदा करता है। सोढ़ी ने कहा कि केन्द्र सरकार शुरूआती दौर से ही किसानो के हितो में कार्य करती आई है, लेकिन पंजाब आम आदमी पार्टी ने जिस झूठे वादो और दावो के साथ किसानो से वोट ली थी, उन वादो पर खरा उतरने में आगे आना चाहिए।