पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में सड़कों का जाल बिछाने के फैसले को लेकर फौजी अंग्रेज सिंह वरवाल ने जताया पीएम नरेंद्र मोदी का आभार
फौजी अंग्रेज सिंह वरवाल बोले,जल्द ही पंजाब बॉर्डर एरिया की बदलेगी नुहार
पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में सड़कों का जाल बिछाने के फैसले को लेकर फौजी अंग्रेज सिंह वरवाल ने जताया पीएम नरेंद्र मोदी का आभार
-9 सितंबर को ही बीजेएमसी(बीजेपी)के प्रदेशाध्यक्ष स.वरवाल ने अन्य पदाधिकारियों संग पीएमओ को सौंपा था ज्ञापन
-फौजी अंग्रेज सिंह वरवाल बोले,जल्द ही पंजाब बॉर्डर एरिया की बदलेगी नुहार
-लोकसभा चुनावों के दौरान बॉर्डर एरिया की जनता से किए वायदे को किया पूरा
ममदोट (10-10-2024): केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पंजाब व राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में 2280 किलोमीटर सड़कों के निर्माण एवं विकास हेतु 4400 करोड़ रुपए की राशि मंजूर करने के फैसले का बीजेएमसी (बीजेपी)पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष फौजी अंग्रेज सिंह वरवाल ने स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं उनकी कैबिनेट का आभार व्यक्त किया है।
दरअसल एक महीने पहले 9 सितंबर को फौजी अंग्रेज सिंह वरवाल ने बीजेएमसी के एक शिष्टमंडल जिसमे बीजेएमसी(बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्य्क्ष श्री अर्णव चटर्जी,बीजेएमसी के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री बिस्वा प्रियो चौधरी एवं बीजेएमसी के राष्ट्रीय सचिव डॉ एच. एस. खैहरा शामिल थे उनके साथ पीएमओ को एक ज्ञापन सौंपकर पंजाब के पाकिस्तान के साथ लगते बॉर्डर एरिया में सड़कों के निर्माण एवं विकास की मांग की थी।ताकि वहां रहने वाले लोगों को विकास की मुख्यधारा के साथ जोड़ा जा सके और खासकर बाढ़ जैसे हालातों में बॉर्डर एरिया के निवासियों की रक्षा की जा सके,और सुरक्षा बलों को आने जाने में होने वाली दिक्कतों को भी दूर किया जा सके।
तब पीएमओ से यह आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही इस पर काम होगा,और वायदे अनुसार एक माह में ही बॉर्डर एरिया के विकास हेतु शुभ समाचार आ गया।फौजी अंग्रेज सिंह वरवाल ने कहा कि चूंकि वे ख़ुद एक फौजी रह चुके हैं और बॉर्डर एरिया के निवासी है,इसलिए वे सीमावर्ती इलाकों के विकास की महत्वत्ता को पूरी तरहं समझते हैं,इसलिए उन्होंने लोकसभा चुनावों के दौरान ऑन रिकार्ड यह वायदा किया था कि सीमावर्ती इलाकों के विकास को वे प्राथमिकता देंगे,जिसके लिए किए गए प्रयास अब रंग ले आए।
फौजी अंग्रेज सिंह वरवाल ने कहा कि जो काम आजादी के 75 वर्षों में नही हो पाया था वो उनके वायदे के महज पांच महीनों में हो गया, जिसके लिए वे केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के ह्रदय की गहराइयों से आभारी हैं।फौजी अंग्रेज सिंह वरवाल ने बीजेएमसी(बीजेपी) की केंद्रीय लीडरशिप का भी धन्यवाद किया,जिन्होंने इस प्रोजेक्ट हेतु उनकी मदद की।स.वरवाल ने कहा कि केंद्र सरकार का सीमावर्ती इलाकों के विकास का यह फैसला पंजाब की राजनीति के लिए भी गेमचेंजर साबित होगा,और वर्ष 2027 के विधानसभा चुनावों में हरियाणा की तरहं पंजाब में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में बहुत अहम भूमिका निभाएगा।