Ferozepur News

नैषनल एंटी-टैरेरिज्म डे के अवसर पर दास एंड ब्राऊन व्लर्ड स्कूल के बच्चों ने आतंकवाद मिटाने के लिए ली शपथ

आज स्थानीय दास एंड ब्राऊन व्लर्ड स्कूल के बच्चों ने नैषनल एंटी-टैरेरिज्म़ डे के अवसर पर प्रतिज्ञा ली कि वे आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाएंगे तथा पूरे विष्व को आतंकवाद से मुक्त करवाने में अपना सहयोग देंगे। इस अवसर पर श्रीमती संगीता निस्तंद्र, प्रिंसीपल, दास एंड ब्राऊन व्लर्ड स्कूल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर मेें हम सभी को जागरूक होने की आवष्यकता है जिससे लगातार पैर पसार रहे आतंकवाद पर अंकुष लग सके। उन्होने बताया कि विद्यार्थियों को इस विषय पर जागरूक करने के लिए एक नाटक भी आयोजित किया गया।
विद्यार्थियों मयंक मोंगा, वंष सेठी, राजस तथा रिजुल ने कहा कि आतंकवाद का पूरे विष्व से सफाया तभी हो सकता है जब देष की युवा पीढ़ी इसके खात्मा करने का प्रण धारण कर ले। 
इस अवसर पर श्री प्रेमानंद, वी.पी.(एडमिन), श्री मनजीत ढिल्लों, वी.पी. (एकेडेमिक), श्रीमती सेलिन, वी.पी. आपरेषंस, श्री राजवीर सिंह तथा अन्य अध्यापक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button