Ferozepur News

नूरपुर सेठां में अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक प्रोगराम मेला तीज का 23 को

फिरोजपुर : : 21-9-2017 : रमेश कश्यप : 
1971-72 भारत का सबसे बढिय़ा गांव का सम्मान हासिल करने वाले गांव नूरपुर सेठां के शेर-ए-पंजाब स्पोट्र्स क्लब (जिला अवार्डी) और यूथ वैल्फेयर   क्लब की तरफ से करवाए जाते सांस्कृतिक प्रोग्राम के अंतर्गत 15वं मेला तीज का 23 सितंबर दिन शनिवार को करवाया जा रहा है। जानकारी देते हुए शेर-ए-पंजाब स्पोट्र्स क्लब के प्रधान हरचरन सिंह सामा ने बताया कि उत्तरी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के सहयोग और नेहरू युवा केंद्र के सहयोग के साथ करवाए जा रहे इस अंतर्राष्ट्रीय प्रोग्राम में पंजाब के अलावा राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उड़ीसा, जम्मू और कश्मीर एवं आसाम से टीमें विशेष तौर पर पहुंचकर अपने-अपने राज्यों के संस्कृति की झलकियां पेश करेंगी। इस मौके यूथ वैल्फेयर क्लब के प्रधान जोगिन्द्र सिंह मानक ने बताया कि क्लबों की तरफ से अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष उलब्धियांं साहिल करने वाले लोगों में क्रिकेट खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर मोगा, अमरजीत कौर संधू आई.ए.एस, कुसम अग्रवाल पी.सी.एस और क्षेत्र के नौजवान जश्न कंबोज प्रधान पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडैंट्स यूनियन चंडीगढ़ को विशेष तौर पर सम्मानित किया जायेगा। इस दौरान हरजिन्द्र सिंह थिंद उप-प्रधान ने बताया कि प्रोग्राम दौरान संस्कृतिक मुकाबलों में  झूला झूलने का मुकाबला, मेहंदी लगाने का मुकाबला, चरखा कताने का मुकाबला और पंजाबी संस्कृति संबंधी सवालों के जवाबों का मुकाबला करवाया जाऐगा। इस मौके गुरभेज सिंह ठेकेदार, मनजिन्द्रपाल सिंह, हरप्रीत सिंह पटवारी, संदीप गल्होत्रा, प्रितपाल सिंह, ईकबाल जज, वी.पी सिंह धालीवाल, भिंदा बट्टी, इकबाल थिंद और हरजिन्द्र बट्टी आदि नेता भी उपस्थित थे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button